Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन को लेकर रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन को लेकर रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव

Share this:

फ्लाइट पकड़नेवाले और मैट्रिक की परीक्षा देनेवाले जरूर दें ध्यान

 14 फरवरी को सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश रहेगा वर्जित

14 फरवरी को दोपहर 03 बजे से शाम 7:00 बजे तक शहर में छोटे मालवाहक वाहनों का प्रवेश भी रहेगा वर्जित 

Ranchi news: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कटोरा को लेकर राजधानी रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में व्यापक बदलाव किया गया है। इसलिए रांची के लोग और बाहर से आने वाले लोगों को इस बात पर जरूर ध्यान देना चाहिए ‌। ऐसा न करने पर उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

कौन से मार्ग रहेंगे बंद

 14 फरवरी को दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक कांके, रातू, दलादली, काठीटांड़ और काठीटांड़ की ओर जानेवाले वाहन शहर के मुख्य मार्ग लालपुर रोड और कांटाटोली होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।

– 14 फरवरी को दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक रांची वासियों को एयरपोर्ट रोड, हिनू चौक, बिरसा चौक, अरगोड़ा चौक, सहजानंद चौक, बाइपास रोड, न्यू मार्केट चौक, हॉट लिप्स चौक और राजभवन मोड़ तक सड़कों का कम से कम उपयोग करने की सलाह दी गयी है।

– 14 फरवरी को कांके रोड, रातू रोड, काठीटांड़ से शहर की ओर आनेवाले सभी वाहन कांके रिंग रोड, लालपुर चौक और कांटाटोली रोड होते हुए शहर में प्रवेश कर सकेंगे।

– 15 फरवरी को सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक शहर में सभी प्रकार के बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। इसके साथ ही 15 फरवरी को पलामू, गढ़वा, लातेहार और गुमला से आनेवाले बड़े वाहन रिंग रोड होते हुए अपने गंतव्य तक जा सकेंगे।

इसके अलावा जमशेदपुर से आनेवाले सभी बड़े वाहन, जिन्हें पलामू की ओर जाना है, वे रामपुर रिंग रोड से बायें मुड़ कर अपने गंतव्य तक जा सकेंगे। 15 फरवरी को हजारीबाग से आनेवाले बड़े वाहन, जिन्हें पलामू-गुमला की ओर जाना है, वे नेवरी रिंग रोड चौक से बायें मुड़ कर रामपुर चौक होते हुए अपने गंतव्य तक जा सकेंगे।

एयरपोर्ट के लिए विशेष निर्देश

रांची एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़नेवाले सभी यात्रियों के लिए ट्रैफिक पुलिस ने विशेष निर्देश जारी किये हैं। निर्देश के अनुसार, जिन्हें 14 फरवरी को फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट पहुंचना है और जिनका समय शाम 04 से 5:30 बजे के बीच है, वे कोशिश करें कि वे दोपहर 3:30 बजे तक एयरपोर्ट पहुंच जायें।

 जिन्हें 15 फरवरी को हवाई यात्रा करनी है और जिनका समय दोपहर 11:00 से 01:30 बजे के बीच है, उन्हें सुबह 11:30 बजे तक एयरपोर्ट पहुंचने के निर्देश दिये गये हैं।

मैट्रिक परीक्षा के लिए भी निर्देश जारी

झारखंड में अभी मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं चल रही हैं, इसलिए 15 तारीख को मैट्रिक और इंटरमीडिएट की प्रथम पाली के परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केन्द्र पहुंचने का समय सुबह 09:30 बजे तक तय किया गया है। वहीं, दूसरी पाली के लिए परीक्षार्थियों को दोपहर 12:00 बजे तक परीक्षा केन्द्र पहुंचने के निर्देश दिये गये हैं।

Share this: