Dhanbad news: धनबाद के हाउसिंग कॉलोनी में स्वादिष्ट चटकारे रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया गया। वही चटकारे रेस्टोरेंट के उषा बवेजा ने बताया कि यहां घर का बना हुआ स्वादिष्ट गोलगप्पे, टिक्की चाट, गुलाब जामुन और रसगुल्ला मिलेगा। वही कहा कि यहां बैठकर स्नेक का स्वाद ले सकते है। वही इस उद्घाटन समारोह विजय बवेजा, राजेश आर्यन श्रीवास्तव, डॉ मीणा मालखंडी, शुभी बवेजा, हितेश श्रीवास्तव, त्रिपति लता श्रीवास्तव ने बताया कि चटकारे का स्वाद भी चटकारे जैसा है। कहा कि धनबाद में बहुत की कम ऐसा स्नेक्स खाने को मिला।
चटकारे स्नेक्स रेस्टोरेंट का हुआ उद्घाटन
Share this:
Share this: