Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

मुख्यमंत्री ने निरसा,सिन्दरी और बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में किया ताबड़तोड़ प्रचार,भाजपा पर जम कर बरसे

मुख्यमंत्री ने निरसा,सिन्दरी और बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में किया ताबड़तोड़ प्रचार,भाजपा पर जम कर बरसे

Share this:

निरसा से गठबंधन प्रत्याशी अरूप चटर्जी को विजयी बनाने का किया आह्वान

Nirsa / Dhanbad News : कलियासोल में इंडिया गठबंधन के भाकपा माले प्रत्याशी अरूप चटर्जी के पक्ष में मतदान करने की अपील करने झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन हवाई मार्ग से पहुंचे। यहां सभी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि निरसा में सरकार की आंख, नाक और कान हम सभी ने अरूप चटर्जी को बनाया है। झारखंड के आकाश में चील कौवे उड़ रहे हैं। उनके बहकावे में नहीं आना है। पूजीपतियों की जमात की लड़ाई आदिवासी व पिछड़ों के साथ है। राज्य बनने के बाद 20 साल तक भारतीय जनता पार्टी ने सरकार चलायी, परन्तु इस बार जितनी मेहनत भाजपा कर रही है, कभी इतनी नहीं की।

गुजरात, यूपी, मध्य प्रदेश, असम से आकर राज्य को लूटने का लोग प्रयास कर रहे हैं “


राज्य की जनता को बचाने के लिए हमारे कई नेता कोरोना के चलते चले गये, तब जाकर झारखंड सुरक्षित रहा। इसमें महिलाओं का विशेष योगदान रहा। उसके बाद से ही हमने महिलाओं के सम्मान में मंईयां सम्मान योजना लायी, जिससे झारखंड की महिलाओं को एक हजार रुपये मिले। गुजरात, यूपी, मध्य प्रदेश, असम से आकर राज्य को लूटने का लोग प्रयास कर रहे हैं।
हमारे पांच साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को देख कर विपक्ष घबरा गया है और देश के तमाम लुटेरों को झारखंड भेजा है। हमने बिजली बिल माफी, 24 घंटा बिजली मुहैया कराना, 200 यूनिट तक बिजली बिल माफ़, किसानों की ऋण माफी जैसी कई योजनाएं राज्य सरकार ने जनता को उपहार स्वरूप दी है।

” आपके घर में 24 घंटे बिजली आयेगी,बिल नहीं आयेगा, 200 यूनिट बिजली फ्री “


उन्होंने कहा कि राज्य की गरीब परिवार छोटी-छोटी जरूरत के लिए कर्ज लेते थे। बिजली का बिल जमा नहीं करने पर पुलिस आयी थी। केस मुकदमा होता था, उन गरीबों का बोझ हमने अपने कंधों पर लिया। बिजली बिल माफ किया। ऐसी नीतियां बनायीं कि आपके घर में 24 घंटे बिजली आयेगी। बिल नहीं आयेगा। इसके लिए 200 यूनिट बिजली फ्री कर दी गयी है। गांव देहात में एक दो बूढ़ा बुजुर्ग को पेंशन मिलती थी। भारत सरकार ने नियम बनाया था कि इससे ज्यादा लोगों को पेंशन नहीं मिलेगी। हमने कानून बनाया है कि इस राज्य में 50 साल से अधिक की महिला तथा 60 साल से अधिक के बुजुर्गों को पेंशन मिलेगी।
इस दौरान भाकपा माले प्रत्याशी अरूप चटर्जी ने कहा कि वर्तमान विधायक कभी भी लोगों के पास नहीं गयी। विधायक को हर समय लोगों के सुख-दुख में उपस्थित रहना चाहिए। उन्होंने पिछले 05 वर्षों में कोई भी विकास कार्य नहीं किया। इस बार निरसा की जनता ने मन बना लिया है कि अरूप चटर्जी को भारी मतों से जिता कर विधानसभा में भेजेंगे। मेरी प्राथमिकता होगी कि आने वाले 05 वर्षों में पानी ऊंचाइयों तक पहुंचायेंगे।
इस अवसर पर लक्खी सोरेन, रमेश टुडू, सोमनाथ चक्रवर्ती, बिट्टू चौधरी, संदीप कौशल, धीरज शर्मा, रामजी यादव, बादल बाउरी, वैभव सिन्हा, अरुनव सरकार समेत अनेक नेता-कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share this: