Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

महुआडांड व हेरहंज में भी विपक्ष पर जम कर बरसे मुख्यमंत्री  

महुआडांड व हेरहंज में भी विपक्ष पर जम कर बरसे मुख्यमंत्री  

Share this:

Mahuadand / Latehar New: मनिका विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र सिंह के पक्ष में महुआडांड़ खेल स्टेडियम व हेरहंज में झामुमो प्रत्याशी बैद्यनाथ राम के पक्ष में मंगलवार को आयोजित चुनावी सभा को सीएम हेमन्त सोरेन ने कहा, “एक नंबर में गठबंधन पार्टी के प्रत्याशी रामचंद्र जी का बटन है, उसे आप इतना दबायें कि इसकी टीटी की आवाज दिल्ली के कान फाड़ दे।

आज केन्द्र की एजेंसिया भारतीय जनता पार्टी की कठपुतली बन कर रह गयी हैं ”

आपके लिए फिर से रामचंद्र सिंह को हमलोगों ने प्रत्याशी के रूप में खड़ा किया है। आप लोगों को फिर से इन्हें जिताना है। इसी के लिए मैं आपके पास वोट के लिए आया हूं, क्योंकि हम लोगों ने काम किया है। इस राज्य के गरीब, आदिवासी मूलवासी के दुख दर्द को कम करने का प्रयास किया है। कई दुख-दर्द कम हुए हैं, कई दुख-दर्द अभी बाकी हैं। फिर से हमारी सरकार बनेगी, उसके बाद जितने भी यहां गरीब मूलवासी, आदिवासी की समस्या है, सबको जड़ से समाप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि आपको मालूम है, हमारी सरकार को पांच साल का कार्यकाल भी पूरा नहीं होने दिया गया। एक महीना पहले चुनाव की घंटी बजा दी गयी। क्योंकि, ये नहीं चाहते कि यहां के मूलवासी, आदिवासी यहां पूरे 05 साल पूरा कर सकें। हेमन्त ने कहा कि दो ढाई साल तो कोरोना ही खा गया, और दो ढाई साल हमलोग विपक्ष से लड़ते रहे।  झारखंड अलग होने के बाद कोई इतिहास नहीं है कि समय से पहले कभी चुनाव हुआ है। कौन-सी विपत्ति है, कौन-सी आपदा आ गयी कि समय से पहले आप चुनाव कर रहे हैं। वह सिर्फ इसलिए कि चुनाव आयोग के पास अधिकार है। आज केन्द्र की एजेंसिया भारतीय जनता पार्टी की कठपुतली बन कर रह गयी हैं। केन्द्र पूरे देश के विपक्ष को नेस्तनाबूद करने में लगा हुआ है। जो इसके विरुद्ध आवाज उठाता है, उसे जेल में डाल दिया जाता है। कई ऐसे लोग हैं, जो केन्द्र सरकार के विरोध में आवाज उठाये, वे आज जेल में हैं। कोई सबूत नहीं, हमको भी जेल में डाल दिया गया।

महिला सशक्तीकरण के बीच एक लम्बी लकीर खींची है “

उन्होंने कहा कि हम लोगों ने महिला सशक्तीकरण के बीच एक लम्बी लकीर खींची है। आनेवाले समय में आप अपने पैरों में खड़ा हों, इसलिए मुख्यमंत्री मंईयां योजना हमलोगों ने चलायी है। आप लोग के खाता में एक हजार रुपये भेज रहे है। आप संकल्प लीजिए कि हम लोग फिर से सरकार बनायेंगे। तब एक-एक लाख रुपया पहुंचने का काम हमलोग करेंगे। मंईयां सम्मान योजना की राशि दिसम्बर से ढाई हजार रुपये होने जा रही है। सीएम ने कहा कि हमलोगों ने जितना बिजली का बिल बकाया था, सबको माफ कर दिया। पहले बिजली बिल तो हर महीना आता था, लेकिन बिजली नहीं आती थी। लेकिन, अब बिजली आपके घर में 24 घंटा रहेगी। विपक्ष के लोग तरह-तरह के षड्यंत्र रचते हैं। उनके पास विकास को लेकर कुछ नहीं है। सिर्फ हिन्दू, मुस्लिम और घुसपैठिया है। इसी तरह लड़वा-कटवा कर वोट छीनने का प्रयास करते हैं। 

Share this: