होम

वीडियो

वेब स्टोरी

मुख्यमंत्री आज धनबाद को देंगे 178 करोड़ रुपए की योजनाओं का सौगात

IMG 20240929 WA0108 1

Share this:

• 129 करोड़ की 133 योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

48 करोड़ की 84 योजनाओं का करेंगे उद्घाटन

Dhanbad News : मुख्यमंत्री  हेमंत सोरेन सोमवार, 30 सितंबर  को बलियापुर हवाई पट्टी पर आयोजित झारखंड स्किल कॉन्क्लेव 2024 में बतौर मुख्या अतिथि शामिल होंगे।

इस दौरान मुख्यमंत्री 129 करोड़ 30 लाख 29 हजार 63 रुपए की 133 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। साथ ही 48 करोड़ 81 लाख 90 हजार 836 रुपए की 84 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

मुख्यमंत्री इन योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

मुख्यमंत्री धनबाद नगर निगम की 44 करोड़ से अधिक की 83, ग्रामीण कार्य विभाग की 52.73 करोड़ की 20, पेयजल एवं स्वच्छता (यांत्रिक प्रमंडल) की 3.85 करोड़ की 10, झारखंड शिक्षा परियोजना की 9.93 करोड़ की 8, कल्याण विभाग की 1.29 करोड़ की 7, भवन प्रमंडल की 91 लाख की 3, पथ निर्माण विभाग की 5.50 करोड़ की एक एवं जे.एस.बी.सी.सी.एल. पी.आई.यू. की 11 करोड़ की एक योजना का शिलान्यास करेंगे। 

मुख्यमंत्री इन योजनाओं का करेंगे उद्घाटन

कार्यक्रम के दौरान  मुख्यमंत्री धनबाद नगर निगम की 46.27 करोड़ की 76, भवन प्रमंडल की 2.09 करोड़ की 7 तथा पेयजल एवं स्वच्छता (यांत्रिक) प्रमंडल की 44.93 लाख की एक योजना का उद्घाटन करेंगे। समारोह में मुख्यमंत्री लाभुकों के बीच जॉब ऑफर लेटर का वितरण भी करेंगे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates