हिरासत में मौत मामला : सीएम ने 10 लाख दिया, कहा- दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी
Lucknow news : लखनऊ पुलिस कस्टडी में कारोबारी मोहित पांडेय की मौत पर सियासत शुरू हो गई है। सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मोहित के परिवार से मिले। उन्होंने परिवार को 10 लाख रुपए देने का ऐलान किया। कहा, तीनों बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा सरकार उठाएगी। दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त एक्शन लेंगे।
इस बीच अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने एक्स पर लिखा, काश जान लेने वाले मुआवजे में जीवन भी दे सकते।
इधर, मोहित की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई है। इसमें मोहित के सिर, हाथ-पैर और पीठ पर चोट के निशान मिले हैं, लेकिन मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। आगे की जांच के लिए बिसरा सुरक्षित कर लिया गया है। इस मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं। पुलिस की कार्यप्रणाली की रिपोर्ट मानवाधिकार आयोग को भेजी गई है।
लखनऊ में पुलिस हिरासत में मोहित पांडे की मौत के बाद राज्य सरकार की ओर से परिवार को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है। बख्शी का तालाब सीट से भाजपा विधायक योगेश शुक्ला ने मोहित पांडे की पत्नी सुषमा को यह चेक सौंपा। मुख्यमंत्री ने सोमवार सुबह परिवार से मुलाकात के दौरान 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद का आश्वासन दिया था, जिसे पूरा करते हुए यह सहायता राशि प्रदान की गई। सरकार ने आश्वासन दिया है कि इस कठिन समय में परिवार को हर संभव सहायता दी जाएगी।
सपा ने दिया एक लाख का चेक
सपा का डेलिगेशन मोहित पांडे के घर पहुंचा। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की तरफ से मोहित की पत्नी को एक लाख रुपए का चेक सौंपा है। इस दौरान सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा, पूजा शुक्ला, फकरुल हसन के साथ कई सपा नेता थे।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मिले
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मोहित पांडे के परिवार से मुलाकात करने विभवखंड-4 उनके घर पहुंचे। उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया। डिप्टी सीएम ने मोहित पांडे की माता, पत्नी और तीनों बच्चों से बात कर उन्हें ढांढस बंधाया और कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार उनके साथ है।