Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

मुख्यमंत्री योगी ने कहा- महाकुंभ में आस्था और आधुनिकता का होगा संगम

मुख्यमंत्री योगी ने कहा- महाकुंभ में आस्था और आधुनिकता का होगा संगम

Share this:

राज्य की अर्थव्यवस्था ₹ 2 लाख करोड़ बढ़ेगी, सीएम ने किया डिजिटल मीडिया सेंटर के उद्घाटन

बोले, सकारात्मक रिपोर्टिंग से पूरी दुनिया में प्रयागराज और यूपी को बनाएं बेहतरीन डेस्टिनेशन

Prayagraj news : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को प्रयागराज में संगम तट पर महाकुंभ को लेकर बनाये गये डिजिटल मीडिया सेंटर के उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, महाकुंभ से प्रदेश की अर्थव्यवस्था में 2 लाख करोड़ रुपए की वृद्धि होगी। महाकुंभ’ 25 अब तक के सभी कुंभ पर्वों से अधिक दिव्य और भव्य होगा। यह महाकुंभ में आस्था और आधुनिकता का संगम बनेगा। योगी ने पत्रकारों से अपील करते हुए कहा, आप सभी महाकुंभ की सकारात्मक रिपोर्टिंग करके पूरी दुनिया में प्रयागराज और यूपी को बेहतरीन डेस्टिनेशन बनाने में अपना योगदान दें।

देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करेगा

उन्होंने कहा कि लाखों लोग इस महासमागम और व्यवस्था के साथ जुड़े हुए हैं। ये प्रयागराज के साथ-साथ पूरे देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करेगा। अकेले प्रयागराज कुंभ से प्रदेश की अर्थव्यवस्था में 2 लाख करोड़ रुपए का ग्रोथ होने का अनुमान है। महाकुंभ सांस्कृतिक एकता का ऐसा महायज्ञ है, जो पूर्व से पश्चिम तथा उत्तर से दक्षिण न केवल भारतवर्ष को, अपितु सम्पूर्ण विश्व को एक नीड़ (घोंसले) में लाकर स्थापित कर देता है। यजुर्वेद का संदर्भ देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यजुर्वेद में कहा गया है यत्रविश्वं भवत्येक नीडम् अर्थात जहां सम्पूर्ण विश्व एक घोंसले में आ जाता है। महाकुंभ उसी परिकल्पना का उत्कृष्ट उदाहरण है।

पहले की सरकारों ने आस्था का सम्मान नहीं किया

मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा, 2017 से पहले की सरकारों ने आस्था का सम्मान नहीं किया। हमने आस्था का सम्मान किया और आस्था कैसे अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाती है, प्रयागराज इसका उदाहरण बनने जा रहा है। उन्होंने देश भर के पत्रकारों से अपील की कि हमने इस महाआयोजन को एक सुरक्षित, सुव्यवस्थित और आधुनिक महासमागम के रूप में प्रस्तुत करने की जो योजना बनाई है। उसे अपनी रिपोर्टिंग के माध्यम से पूरी दुनिया में प्रसारित करना होगा, ताकि न केवल प्रयागराज, बल्कि उत्तर प्रदेश को दुनिया के बेहतरीन डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित किया जा सके। यह मान्यता प्रयागराज को पहले ही मिल जानी चाहिए थी, लेकिन आपकी रिपोर्टिंग आज प्रयागराज को उसका हक दिलाने में मददगार होगी। उन्होंने कहा कि 12 वर्ष के बाद महाकुंभ का आयोजन हो रहा है और उसमें भी 144 वर्ष का वह शुभ मुहुर्त आया, जो सचमुच आज की पीढ़ी के लिए सौभाग्य की बात है। ये हमारा सौभाग्य है कि सनातन गर्व के प्रतीक महाकुंभ पर्व का आयोजन करने का डबल इंजन सरकार को अवसर प्राप्त हो रहा है।  

यहां 13 अखाड़े स्थापित हो चुके हैं

मुख्यमंत्री ने कहा, मेला क्षेत्र में अधिकांश तैयारी पूरी हो चुकी हैं। यहां 13 अखाड़े स्थापित हो चुके हैं। दंडीबाड़ा, खाकचौक, आचार्यबाड़ा ये सभी व्यवस्थित रूप से यहां संचालित हो रहे हैं। 25 से 30 लाख कल्पवासी भी अगले एक महीने तक प्रयागराज में रहेंगे। वे भी यहां एक-दो दिन में पर्याप्त मात्रा में प्रवेश कर जाएंगे। सीएम ने कहा कि इस बार 6 प्रमुख स्नान में तीन परंपरागत रूप से शाही स्नान थे, जिन्हें पूज्य संतों ने अमृत स्नान के रूप में मान्यता दी है। मौनी अमावस्या के दिन हमारा अनुमान है कि 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु प्रयागराज आएंगे। बसंत पंचमी में भी हमारा अनुमान है कि 5-6 करोड़ श्रद्धालु स्नान करने आएंगे। मकर संक्रांति के अवसर पर भी भारी मात्रा में श्रद्धालु आने वाले हैं।

मुख्यमंत्री ने इसके पहले प्रयागराज में संगम तट पर ही सेक्टर 3 में भव्य डिजिटल कुम्भ एक्सपीरियंस सेंटर का भी उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने कहा, यह सेंटर महाकुंभ की पौराणिक गाथा की डिजिटल अनुभूति कराएगा।  मीडिया सेंटर के उद्घाटन मौके पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, डीजीपी प्रशांत कुमार, प्रमुख सचिव गृह एवं सूचना संजय प्रसाद भी मौजूद थे।

Share this: