Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

मुख्य सचिव ने पदभार ग्रहण किया; कहा- जनहित में काम करना हमारी प्राथमिकता

मुख्य सचिव ने पदभार ग्रहण किया; कहा- जनहित में काम करना हमारी प्राथमिकता

Share this:

1988 बैच की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अलका तिवारी ने शनिवार को पदभार ग्रहण किया

Ranchi News: राज्य की तीसरी महिला मुख्य सचिव और 1988 बैच की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अलका तिवारी ने शनिवार को पदभार ग्रहण कर लिया। पदभार ग्रहण करने के बाद अलका तिवारी ने कहा कि जनहित में काम करना उनकी प्राथमिकता होगी। पदभार ग्रहण करने पर डीजीपी अजय कुमार सिंह और अन्य अधिकारियों ने उनसे मुलाकात की और उन्हें बधाई दी।
नई मुख्य सचिव अलका तिवारी ने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर राज्य में अभी आदर्श आचार संहिता लागू है। इसलिए मुख्य सचिव के पद पर रहते हुए प्राथमिकता बताना उचित नहीं है। जैसे ही नई सरकार बनेगी। जनहित में काम करना उनकी प्राथमिकता होगी। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में नई सरकार बनते ही वे नई सरकार की योजनाओं की प्राथमिकता के अनुसार काम करेंगी। उन्होंने विकास कार्यों को और तेजी से करने को कहा।
अलका तिवारी को शुक्रवार को झारखंड का नया मुख्य सचिव बनाया गया। एल खियांग्ते के सेवानिवृत्त होने के बाद उन्हें मुख्य सचिव बनाया गया है। झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 से पहले राज्य को नया मुख्य सचिव मिल गया है। 31 अक्टूबर को झारखंड के मुख्य सचिव पद से एल खियांग्ते रिटायर हो गए। राज्य सरकार ने एल खियांग्ते के तीन महीने के सेवा विस्तार के लिए चुनाव आयोग को प्रस्ताव भेजा था, लेकिन इस संबंध में कोई आदेश नहीं आया।
अलका तिवारी झारखंड कैडर की आईएएस अधिकारी हैं। वे गुमला और लोहरदगा की डीसी (उपायुक्त) रह चुकी हैं। उनके पति डॉ. डीके तिवारी 1986 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वे झारखंड के मुख्य सचिव के पद पर भी रह चुके हैं। वे राज्य चुनाव आयुक्त भी रह चुके हैं।

Share this: