Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

सहरसा में धूमधाम से मना बाल दिवस, चाचा नेहरू को किया गया याद, बच्चों की प्रस्तुति ने मोहा मन

सहरसा में धूमधाम से मना बाल दिवस, चाचा नेहरू को किया गया याद, बच्चों की प्रस्तुति ने मोहा मन

Share this:

Saharsa news : सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती शिक्षण संस्थाओं में उनके चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर धूमधाम से मनाई गई। ऑक्सफोर्ड रेसिडेंसियल सेंट्रल स्कूल भगवानपुर, शांति पब्लिक स्कूल दान चकला, मां सारदे पब्लिक स्कूल बैजनाथपुर, गांधी पब्लिक स्कूल, एमएस पब्लिक स्कूल परिहारपुर समेत अन्य शिक्षण संस्थानों में इस अवसर पर भाषण, क्वीज, खेलकूद समेत अन्य प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।

विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर लिया भाग

विद्यालय द्वारा बच्चों के बीच काफी समेत अन्य सामग्री वितरित किया गया। इस विशेष अवसर पर बच्चों के लिए विभिन्न सांस्कृतिक और मनोरंजक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। गुरुवार को बाल दिवस का शुभारंभ चाचा नेहरू को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके बच्चों के प्रति प्रेम और शिक्षाओं का स्मरण करके किया गया।

IMG 20241114 WA0007 1

चाचा नेहरू के आदर्शों पर चलने की दी सीख

वहीं ऑक्सफोर्ड रेसिडेंसियल सेंट्रल स्कूल भगवानपुर स्कूल के प्रधानाचार्य छत्री कुमार ने बाल दिवस का महत्व बताते हुए बच्चों को प्रेरित किया और चाचा नेहरू के आदर्शों पर चलने की सीख दी। इस अवसर पर छात्रों के लिए गायन, नृत्य, और खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिक्षकों ने भी बच्चों के साथ मिलकर विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लिया और उनका मनोबल बढ़ाया।

प्रस्तुति से बच्चों ने मोहा मन

बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य और गायन ने सभी का मन मोह लिया। स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षकों के द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया और बच्चों को मेहनत और ईमानदारी से अपने लक्ष्यों की प्राप्ति करने के लिए प्रेरित किया। पूरे आयोजन के दौरान विद्यालय में उत्सव का माहौल रहा और बच्चों ने बाल दिवस को खूब आनंद और उल्लास के साथ मनाया।

Share this: