Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

मजदूर विरोधी चार श्रम कानूनों के विरोध में सीटू ने काला दिवस मनाया

मजदूर विरोधी चार श्रम कानूनों के विरोध में सीटू ने काला दिवस मनाया

Share this:


Dhanbad News : सोमवार को सेंट्रल ट्रेड यूनियनों और स्वतंत्र फेडरेशनों का संयुक्त मंच के आह्वान पर सीटू तथा एक्टू जिला कमिटी धनबाद संयुक्त रूप से देशव्यापी काला दिवस के अवसर पर धनबाद जिला परिषद मैदान से रैली निकाली जो मुख्य मार्ग होते हुए रंधीर वर्मा चौक पर प्रदर्शन किया तथा जिला उपायुक्त धनबाद के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम आठ सूत्री मांग पत्र दिया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि आम जनता के जीवन और आजीविका पर केंद्र सरकार की नीतियों के प्रतिकूल प्रभावों को लेकर केंद्रीय ट्रेड यूनियनों, कर्मचारियों के स्वतंत्र फेडरेशनों और किसान संगठनों द्वारा लगातार स्वतंत्र या संयुक्त कार्यक्रम की जा रही है।


यह गंभीर चिंता का विषय है कि कई मौकों पर वैकल्पिक नीतियों के रूप में जन मुद्दो पर मांग उठाने के बावजूद केंद्र सरकार द्वारा उन मांगो को उचित प्राथमिकता नहीं दी जा रही है। देश का मजदूर वर्ग यह जानकर हैरान है कि ट्रेड यूनियनों द्वारा लगातार उठाई जा रही मांगो के विपरीत, चार श्रम सहिताओं को केंद्र की मोदी सरकार लागू करने पर आमादा है।

आम मजदूर वर्ग ठगा सा महसूस कर रहा है


केंद्र सरकार का मांगों पर ध्यान न दिए जाने के कारण आम मजदूर वर्ग ठगा सा महसूस कर रहा है। मजदूर वर्ग को आम जनता के जीवन और आजीविका से जुड़ी मांगो के लिए फिर से विभिन्न कार्यक्रमों के लिए मजबूर कर दिया गया है।
इसी कड़ी में ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच द्वारा 23 सितंबर 2024 को “देशव्यापी काला दिवस” मनाया गया। यह कार्यक्रम 22 सितंबर के संदर्भ में किया गया। जिस दिन विपक्ष के अनुपस्थिति में तीन श्रम सहिताओं को संसद में अलोकतांत्रिक तरीके से पारित कर दिया गया था।

एकीकृत पेंशन योजना को रद्द करो और पुरानी पेंशन स्कीम लागू करो

इस अवसर पर देश के मजदूर वर्ग अपने मांगों को समाधान हेतु प्रधानमंत्री से व्यक्तिगत हस्तक्षेप करने की बात कही की चार श्रम सहिताओं को अभी रद्द करो। सभी श्रमिकों के लिए, मूल्य सूचकांक से जुड़े 26000 रुपए प्रति माह के राष्ट्रीय न्यूनतम वेतन की घोषणा सुनिश्चित करो। ई पी एस योजना के तहत सभी सेवानिवृत कर्मचारियों को न्यूनतम पेंशन 10000 रुपये सुनिश्चित करते हुए, केंद्र सरकार द्वारा लाई गई एकीकृत पेंशन योजना को रद्द करो और पुरानी पेंशन स्कीम लागू करो।
मुख्य वक्ताओं में सीटू जिला महामंत्री साथी राम कृष्णा पासवान, एक्टू जिला कार्यकारी अध्यक्ष साथी नकुलदेव सिंह व उपाध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी, सीटू राज्य सचिव साथी भारत भूषण, सुरेश प्रसाद गुप्ता, राजा महतो, सीटू जिला से शिव कु सिंह, सन्तोष कु घोष, सपन मांजी थे, जबकि अध्यक्षता सीटू जिला अध्यक्ष साथी आनंदमय पाल ने किया।


इस अवसर पर बीसीकेयू कार्यकारी अध्यक्ष साथी सुंदर लाल महतो, जे सी एम यू उपाध्यक्ष साथी हराधान रजवार, एफ एम आर ए आई नेता साथी आशिम हालदार, बीएसएसआरयू संयुक्त सचिव साथी अरिंदम विश्वास, सीएमएसआई नेता साथी गणेश धर के अलावे योगेन्द्र महतो, लिलामय गोस्वामी, सुजय गुप्ता, प्रबीर घोष, संदीप आइच, अमित सिन्हा, बद्री विशाल हजारी, प्रदीप वर्मा, राजप अंसारी, प्रेमा दास, मंटू चंद्र बाउरी, तुलसी रवानी, राजेन्द्र पासवान, सुरेन्द्र पासवान, एक्टू नेता कार्तिक प्रसाद, सीताराम कुंभकार तथा सैकड़ों साथी शामिल थे।

Share this: