Dhanbad News : धनबाद में शुक्रवार को लोकप्रिय, भारतीय बहुज्ञ, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, लेखक और समाज सुधारक डॉ. भीमराव अम्बेडकर के 68वीं पुण्यतिथि के अवसर पर सीटू जिला कमिटी के नेतृत्व में डीआरएम ऑफिस अंबेडकर चौक पर सद्भावना दिवस मनाया और उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर सामाजिक आंदोलन के अलावा उन्होंने श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकार को लेकर, समता का अधिकार को लेकर संघर्ष भी चलाए थे। आज उसी अधिकार पर हमला किया जा रहा है। हमारी भाईचारे को नफरत की आग में झोंक रहा है। हमें सांप्रदायिकता के खिलाफ और सद्भावना की हिफाजत के लिए संगठित होकर संघर्ष को तेज करना होगा।
वक्ताओं में सीटू जिला महामंत्री साथी राम कृष्णा पासवान, सीटू राज्य सचिव साथी भारत भूषण, कोषाध्यक्ष साथी सपन माजी के अलावा मजदूर कर्मचारी समन्वय समिति धनबाद जिला कार्यकारी अध्यक्ष साथी हेमन्त मिश्रा तथा कई अन्य साथी शामिल थे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सीटू जिला उपाध्यक्ष साथी शिव बालक पासवान ने किया।