Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

बेनामी सम्पत्ति मामले में अजित पवार को क्लीन चिट, आईटी ने जब्त सम्पत्ति रिलीज की

बेनामी सम्पत्ति मामले में अजित पवार को क्लीन चिट, आईटी ने जब्त सम्पत्ति रिलीज की

Share this:

Mumbai/ New Delhi News: महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के एक दिन बाद अजित पवार और उनके परिवार को बेनामी सम्पत्ति के आरोपों से मुक्त कर दिया गया है। आयकर विभाग ने 2021 की छापेमारी के दौरान जब्त 1,000 करोड़ रुपये की सम्पत्ति रिलीज कर दी है। दिल्ली ट्रिब्यूनल कोर्ट ने शुक्रवार को अपने फैसले में अजित पवार को बेनामी सम्पत्ति के मामले में क्लीन चिट दे दी। अदालत के आदेश पर आयकर विभाग की तरफ से जब्त की सम्पत्ति भी लौटा दी गयी है। इस तरह से आयकर विभाग ने 2021 की छापेमारी के दौरान जब्त की गयी 1,000 करोड़ रुपये की सम्पत्ति रिलीज कर दी है। उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग ने 07 अक्टूबर, 2021 में अजित पवार और उनके परिवार से जुड़ी कुछ कम्पनियों पर छापा मारा था। उनके ऊपर बेनामी सम्पत्ति रखने का आरोप लगा था। आयकर विभाग ने छापेमारी के बाद कुछ सम्पत्ति और दस्तावेज सीज किये थे। हालांकि, न्यायाधिकरण ने इन दावों को यह कहते करते हुए खारिज कर दिया कि आरोपों को साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं हैं।

Share this: