New Delhi news : सामान्य तौर पर सांपों की हरकत से हमारे होश उड़ जाते हैं, चाहे वह विषैले हो अथवा नहीं। वही अगर सामने कोबरा हो और वह आपके आपकी बाइक पर सवार हो तो पसीने छूटेंगे ही। kuchh भुवनेश्वर के सदानगोई में शनिवार को कुछ ऐसा ही हुआ। एक बाइक में एक कोबरा किसी तरह जा घुसा। सुकांत नामक एक युवक अपनी बाइक (Byke) से जा रहा था कि नाग(Cobra) ने उसके पैर में डस लिया। मरता क्या नहीं करता, सर्पदंश से आहत सुकांत बाइक से कूद गया । जबकि, उस सांप बाइक के ऊपर फन काढ़ कर फुंफकार मारता रहता है।
आंखों में छाया अंधेरा, चिकित्सकों न बचा ली जान
जानकारी के मुताबिक सुकांत के चचेरे भाई दिलीप सामंतराय उसे तत्काल अस्पताल ले गया। वह आगे बढ़ा ही था कि सुकांत की आंखों के सामने अंधेरा छाने लगा, सिर चकराने लगा। उसकी हालत देख कर सुकांत घबरा गया। फिर एक आटो से बिठा कर अस्पताल पहुंचा। जहा चिकित्सकों के प्रयास से उसकी जिंदगी बचा ली गई।
चेन स्पोकेट में छिपा था तीन फुट लंबा नाग
उस घटना के बाद सुकांत की मोटरसाइिकल घटना स्थल पर ही पड़ी रही। जहा डर से कोई उसके पास जा नहीं रहा था। सांप बाइक के भीतर जाकर छिप गया था। इस बीच स्नेक हेल्पलाइन के जनरल एडिटर शुभेंदु मल्लिक को घटना की जानकारी मिली । जिसने सर्प हेल्पलाइन के सदस्य सुशांत कुमार बेहरा मौके पर भेजा। इस बीच वहां लोगों का हुजूम पहुंच गया था। उसने सबसे पहले मोटरसाइकिल की सीट खोली, फिर भी सांप का कहीं अता-पता नहीं था। अंत में चेन स्पाकेट खोला गया तो वह उसके अंदर फंसा था। स्नेक हेल्पलाइन के सदस्यों ने उसे काफी सावधानी से निकालने का प्रयास किया, परंतु वह उसमें फंस कर उसकी आंत बाहर आ गईं। उसे बचाया नहीं जा सका।