लखनऊ व आसपास हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना
सोमवार से मौसम साफ होने व धूप निकलने की उम्मीद
Lucknow news : मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बदली, बारिश के आसार जताये हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक ए.के. सिंह ने बताया कि शनिवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश होगी, खासतौर पर लखनऊ व आसपास के इलाकों में शनिवार को दूसरे पहर बादल छाने के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी के आसार हैं।
पश्चिमी यूपी में मध्यम से सामान्य बारिश की सम्भावना है। उन्होंने बताया कि बदली-बारिश का यह सिलसिला रविवार तक जारी रह सकता है। उसके बाद मौसम साफ होगा और धूप निकल सकती है। मगर रात में और सुबह कहीं घना तो कहीं बहुत घना कोहरा छाया रह सकता है।
प्रदेश के मौसम में इस बदलाव का कारण दक्षिणी-पश्चिमी ईरान और उससे सटे अफगानिस्तान पर चक्रवातीय दबाव दबाव के रूप में बना पश्चिमी विक्षोभ बताया जा रहा है। बीते चौबीस घण्टों के दौरान राज्य के पूर्वी इलाकों में कहीं-कहीं शीतलहर का प्रकोप रहा। प्रदेश में कहीं-कहीं पर घने से बहुत घना कोहरा छाया रहा।
गुरुवार की रात गोरखपुर मण्डल में तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गयी। प्रयागराज, बरेली, अयोध्या, वाराणसी, गोरखपुर मण्डलों में रात का तापमान सामान्य से कम रहा। गुरुवार की रात प्रदेश में सबसे कम चार डिग्री सेल्सियस तापमान अयोध्या में दर्ज किया गया। शुक्रवार को दिन का तापमान आगरा में सामान्य से 4.2 डिग्री सेल्सियस कम यानि 16.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।