Lucknow news : मौसम विभाग का अनुमान है कि दिसंबर का महीना जैसे-जैसे नजदीक आएगा, राज्य के मौसम में बदलाव होना शुरू होगा। सुबह और शाम घना कोहरा रहेगा। इसकी वजह से तापमान में गिरावट भी शुरू हो जाएगी। कई जिलों में लोगों को सर्दी सताएगी।
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार रात से यूपी में मौसम बदलेगा और तापमान में भी कमी आएगी। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के क्षेत्र के कारण मौसम में यह बदलाव होगा। इससे प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में कोहरा भी दिखाई देगा। साथ ही ठंड में भी इजाफा होगा।
मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर प्रदेश के तापमान में भी आने वाले दो से तीन दिनों के अंदर गिरावट देखने को मिलेगी, जिससे सर्दी का एहसास होगा और मौसम में नमी भी आएगी। फिलहाल मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नही किया है। मगर मौसम विभाग ने कोहरे का अलर्ट जारी कर दिया है।
कोहरे को लेकर अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश के 22 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी कर दिया है। अलर्ट सहारनपुर से लेकर गोरखपुर तक के लिए जारी किया गया है। मौसम विभाग की माने तो कोहरे की चपेट में पश्चिम उत्तर प्रदेश से लेकर पूर्वांचल तक हैं। आने वाले दिनों में घना कोहरा लोगों की परेशानी का कारण बनेगा।