▪︎ कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री शिवकुमार और दिल्ली प्रदेश प्रभारी काजी ने लॉन्च की ‘प्यारी दीदी योजना’
New Delhi News: विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने दिल्ली में महिला सशक्तिकरण के लिए ‘प्यारी दीदी योजना’ लॉन्च की। कांग्रेस ने दिल्ली में सरकार बनने पर कर्नाटक की तर्ज पर स्थानीय महिलाओं को ‘प्यारी दीदी योजना’ के तहत ढाई हजार रुपये हर महीने देने का एलान किया है।
सोमवार यहां एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार तथा पार्टी के दिल्ली प्रदेश प्रभारी काजी निजामुद्दीन ने उक्त घोषणा की। कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा, ‘आज मैं यह यहां महिला सशक्तीकरण के लिए ‘प्यारी दीदी योजना’ लॉन्च करने आया हूं। मुझे पूर्ण पूर्ण विश्वास है कि इस बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी बहुमत के साथ जीतेगी और सरकार बनायेगी। दिल्ली में कांग्रेस सरकार बनने पर महिलाओं को 2500 रुपये मासिक दिये जायेंगे। सरकार बनने के बाद कैबिनेट की पहली बैठक में इस योजना को लागू करने का फैसला लिया जायेगा। इस योजना का पूरी तरह वही मॉडल होगा, जो कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने वहां लागू कर रखा है।’
पत्रकार वार्ता के दौरान दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव, पार्टी प्रवक्ता रागिनी नायक और कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार अलका लांबा, काजी निजामुद्दीन आदि अन्य पार्टी के कई नेता और पदाधिकारी उपस्थित थे।
कांग्रेस ने दिल्ली में सरकार बनने पर महिलाओं को हर माह ढाई हजार रुपये देने का किया एलान
Share this:
Share this: