New Delhi News: संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने लोकसभा में गुरुवार को विपक्षी सांसदों के आक्षेप भरे स्लोगन लगी जैकेट पहन कर आने पर आपत्ति जतायी और कहा कि विपक्ष ने अपने फैशन शो से सदन की गरिमा गिरायी है।
संसदीय कार्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ने शून्य काल में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों को अवसर दिया था, लेकिन विपक्षी सदस्य संसद के अंदर जैकेट पहन कर आये। हमने कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में नियम बनाया था कि स्लोगन, प्लेकार्ड और अन्य इस तरह का पहनावा नहीं पहनेंगे। इसके बावजूद विपक्ष ने इस तरह के कपड़े पहनकर संसद परिसर में फैशन शो शुरू किया है, यह संसद की गरिमा को गिराता है। वे विपक्ष के इस कृत्य की निंदा करते हैं। विपक्ष को ऐसा दुर्व्यवहार नहीं करना चाहिए। आज कई महत्त्वपूर्ण विधायक आने हैं। वे आग्रह करते हैं कि हंगामे से कुछ नहीं होगा। इससे लोगों में गलत संदेश जाता है।
कांग्रेस ने अपने फैशन शो से गिरायी सदन की गरिमा : संसदीय कार्य मंत्री
Share this:
Share this: