New Delhi news : कांग्रेस 21 जनवरी को कर्नाटक के बेलगाम में ‘जय बापू, जय भीम और जय संविधान’ रैली करेगी। इसमें केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के राज्यसभा में डॉ. आम्बेडकर पर दिये गये बयान को लेकर उनके इस्तीफे की मांग की जायेगी।
यह जानकारी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने आज यहां दी। दरअसल, बेलगाम रैली 27 दिसम्बर को होनी थी, लेकिन 26 दिसम्बर की शाम अचानक पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन होने के कारण इसे स्थगित करना पड़ा था।
दिल्ली में कांग्रेस के नये मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ में महासचिवों और राज्य प्रभारियों की बैठक के बाद वेणुगोपाल ने बताया कि आज हमने 21 जनवरी को ‘जय बापू, जय भीम और जय संविधान’ रैली के कार्यक्रम पर चर्चा की। पहले हमने बेलगाम में रैली करने का फैसला किया था, जिसे मनमोहन सिंह के दुखद निधन के कारण रद्द कर दिया गया था। अब हम 21 जनवरी को बेलगाम रैली को बड़े पैमाने पर कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान’ की समापन सार्वजनिक रैली 27 जनवरी को मध्य प्रदेश के महू में डॉ. आम्बेडकर नगर में होगी। इस रैली में हम डॉ. बीआर आम्बेडकर पर दिये गये बयान को लेकर अमित शाह के इस्तीफे की मांग करेंगे।