New Delhi News: कांग्रेस ने जीएसटी के मामले को लेकर केन्द्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। पार्टी के सांसद एवं गुजरात प्रदेशाध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल ने आज कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार देश में जीएसटी के माध्यम से आम आदमी की जेब पर डाका डाल रही है और पूंजीपतियों को मालामाल कर रही है।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में शक्ति सिंह गोहिल ने जीएसटी को आम लोगों को आतंकित करने वाला टैक्स करार दिया। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को एमएसपी देने का वादा भूल गई और कपास उत्पादकों के कॉटन पर एडवांस जीएसटी वसूल रही है। ट्रैक्टर और कई अन्य उपकरणों तथा कीटनाशकों पर 28 प्रतिशत तक जीएसटी लिया जा रहा है और अडाणी जैसे औद्योगिक घरानों को बेजा तरीके से फायदा पहुंचाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने करों का सरलीकरण करना चाहा था लेकिन भाजपा की केन्द्र सरकार ने उसे उलट दिया। आज हालात यह हैं कि देश का आम नागरिक जीएसटी संग्रह में दो तिहाई से ज्यादा योगदान देता है लेकिन सरकार के चहेते पूंजीपतियों का जीएसटी में सिर्फ तीन प्रतिशत योगदान है। टैक्स विशेषज्ञों के अनुसार हमारे देश में गरीबी-अमीरी के बीच का फासला बहुत अधिक है। सरकार के चहेते पूंजीपतियों की कमाई खूब बढ़ी और आम नागरिक की खूब घटी।
जीएसटी को लेकर कांग्रेस का भाजपा पर तीखा हमला, कहा-यह आम आदमी की जेब पर डाका
Share this:
Share this: