ट्रेन का एक्सल टूटा, एटीएस टीम जांच के लिए पहुंची
Lucknow news, UP news : लखनऊ में मलिहाबाद और काकोरी रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन पलटाने की साजिश रची गई। अराजकतत्वों ने पटरी पर 2 फीट लंबा, 6 किलो वजनी लकड़ी टुकड़ा और पत्थर रख दिया था, जिससे ट्रेन का एक्सल टूट गया। दो घंटे तक ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही ठप रही। घटना गुरुवार रात करीब सवा नौ बजे की है, लेकिन आश्चर्च की बात यह है कि घटना के 40 घंटे बाद भी घटनास्थल पर ट्रैक की क्लिप उखड़ी मिली, जबकि रेलवे सहित आरपीएफ, जीआरपी और पुलिस की टीमों ने मौके पर जांच की थी। वहीं, शनिवार को यूपी एटीएस की टीम भी मौके पर जांच के लिए पहुंची।
रेलवे सूत्रों के मुताबिक, लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। गुरुवार की रात करीब 9:05 बजे बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस के इंजन में रेलवे ट्रैक पर रखा भारी लकड़ी का टुकड़ा फंस गया था। लोको पायलट ने अपनी सूझबूझ से ट्रेन को तुरंत रोक दिया। इससे संभावित दुर्घटना को टाल दिया गया। घटना के बाद स्टेशन मास्टर ने अप और डाउन ट्रैक के लिए चेतावनी जारी की और ट्रैक से गुजरने वाली गाड़ियों को रोका गया। अधिकारियों ने बताया कि अवरोध की वजह से सिग्नल डिवाइस को भी नुकसान पहुंचा, जिसे बाद में सही कराया गया।
जब क्लिप उखड़ी होने का सवाल महिलाबाद स्टेशन मास्टर एके गुप्ता से पूछा गया कि क्लिप क्यों उखड़ी हुई है? क्या कोई हादसा हो नहीं सकता है? तो उन्होंने कुछ भी साफ कहने से इनकार कर दिया। बस, इतना कहा कि रेलवे ट्रैक पर काम चल रहा है। यही सवाल वरिष्ठ खंड अभियंता अजय यादव से पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि कई बार ट्रेनें गुजरती हैं, तो पेंड्रोल (क्लिप) निकल जाता है। इसे तत्काल सही कराया जाएगा। इस मामले में अजय यादव की तहरीर पर ही केस दर्ज किया गया है।
दूसरी तरफ, उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल ने इस घटना की जांच के लिए कमेटी का गठन किया है। आरपीएफ, जीआरपी और रेलवे की संयुक्त टीम ने मामले की जांच शुरू कर चुकी है। स्थानीय पुलिस भी इनपुट जुटा रही है। आसपास के गांव के लोगों से पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों की मानें तो यह किसी की शरारत हो सकती है। टीमें जांच कर रही हैं और जो भी फैक्ट सामने आएगा, आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।