Mumbai News: महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के चुनाव और नांदेड़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतगणना की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। मतों की गिनती शनिवार को सुबह 08 बजे से शुरू होगी।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक सूबे के 288 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 288 मतगणना केन्द्र और नांदेड़ लोकसभा क्षेत्र के लिए 01 मतगणना केन्द्र स्थापित किये गये हैं। विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए 288 मतगणना निरीक्षक और नांदेड़ लोकसभा क्षेत्र के लिए दो मतगणना निरीक्षक नियुक्त किये गये हैं। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए एक चरण में 20 नवम्बर को मतदान हुआ था। मतदान 65 प्रतिशत से अधिक दर्ज किया गया।
महाराष्ट्र में मुख्य मुकाबला महायुति और महाविकास आघाड़ी के बीच
सभी मतदान केन्द्रों पर मतों की गिनती 23 नवम्बर को सुबह 08 बजे शुरू होगी। डाक मतपत्रों की गिनती सुबह 08 बजे शुरू होगी। इसके बाद सुबह 8.30 बजे से ईवीएम के मतों की गिनती शुरू होगी। डाक मतपत्रों की संख्या अधिक होने से 288 मतदान केन्द्रों पर उनकी गिनती के लिए 1732 टेबल और ईटीपीबीएमएस स्कैनिंग (प्री-काउंटिंग) के लिए 592 टेबल लगाये गये हैं।
सभी उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों को मतगणना केंद्रों के बारे में लिखित सूचना दे दी गयी है। सील किये गये स्ट्रांग रूम को पर्यवेक्षकों और उपस्थित उम्मीदवारों या उनके प्रतिनिधियों के सामने खोला जायेगा और ईवीएम को मतगणना केन्द्र पर ले जाया जायेगा। चुनाव आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। इस बार 4,66,823 डाक मतपत्र चुनाव कर्मचारियों को वितरित किये गये थे।
महाराष्ट्र में मुख्य मुकाबला महायुति और महाविकास आघाड़ी के बीच है। महायुति में भाजपा, शिवसेना और एनसीपी हैं, जबकि महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार) और शिवसेना (यूबीटी) शामिल हैं। राज्य में इस समय महायुति की सरकार है, जिसका नेतृत्व शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे कर रहे हैं। उनकी सरकार में देवेन्द्र फडणवीस और अजित पवार उपमुख्यमंत्री है।