‘
New Delhi News: ‘देश का प्रकृति परीक्षण अभियान’ का पहला चरण पूरा हो गया है। करीब 03 महीने चले इस अभियान के पहले चरण में 1.29 करोड़ से अधिक व्यक्तियों के लिए प्रकृति परीक्षण किया गया। इस दौरान पांच गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाये गये। आयुष मंत्रालय के सहयोग से राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा प्रणाली आयोग (एनसीआईएसएम) ने गुरुवार को मुम्बई में ‘देश का प्रकृति प्रशिक्षण अभियान’ के पहले चरण का समापन समारोह आयोजन किया था। इसमें केन्द्रीय आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रतापराव जाधव मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे।
पांच गिनीज विश्व रिकॉर्ड भी बनाये गये
आयुष मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि इस दौरान पांच गिनीज विश्व रिकॉर्ड भी बनाये गये, जिसमें एक सप्ताह में स्वास्थ्य अभियान के लिए सबसे अधिक 60,04,912 प्रतिज्ञाएं प्राप्त हुईं। यह एक नया वैश्विक बेंचमार्क है, क्योंकि इस संदर्भ में कोई पिछला रिकॉर्ड नहीं था।
इसके साथ एक महीने में स्वास्थ्य अभियान के लिए सबसे अधिक 13,892,976 प्रतिज्ञाओं के साथ, शेन्जेन, गुआंग्डोंग, चीन में सिग्ना और सीएमबी लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड (चीन) द्वारा आयोजित 58,284 प्रतिज्ञाओं के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ा।
तीसरा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड स्वास्थ्य अभियान के लिए प्राप्त सबसे अधिक प्रतिज्ञाएं हैं, जिसमें कुल मिला कर 13,892,976 प्रतिज्ञाओं के साथ, जिÞफी एफडीसी लिमिटेड (भारत) द्वारा आयोजित 569,057 प्रतिज्ञाओं के पिछले रिकॉर्ड को पार कर गया।
चौथा और पांचवां गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बेहद रोचक है जिसमें डिजिटल प्रमाणपत्र प्रदर्शित करनेवाले लोगों का सबसे बड़ा ऑनलाइन फोटो एलबम और एक ही वाक्य को कहनेवाले लोगों का सबसे बड़ा आॅनलाइन वीडियो बनाया गया है।
ऑनलाइन फोटो एल्बम मामले में पिछले रिकॉर्ड टूटे
ऑनलाइन फोटो एल्बम में 62,525 तस्वीरों के साथ एक्सेंचर सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (भारत) द्वारा रखे गये 29,068 तस्वीरों के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया। वहीं, एक ही वाक्य कहनेवाले लोगों का सबसे बड़ा ऑनलाइन वीडियो एल्बम यानी 12,798 वीडियो के साथ, घे भरारी, राहुल कुलकर्णी और नीलम एडलाबादकर (भारत) के 8,992 वीडियो के पिछले रिकॉर्ड को पार कर गया।
इस अवसर पर महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश अबितकर, राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा प्रणाली आयोग के अध्यक्ष वैद्य जयंत देवपुजर समेत कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।