Dhanbad news : धनबाद के रंधीर वर्मा चौक पर गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. भीम राव अंबेडकर के खिलाफ दिये गए बयान के विरोध में जहाँ सी पी एम ने सोमवार को धरना- प्रदर्शन व पुतला दहन किया वहीं भीम आर्मी ने भी अमित शाह का पुतला दहन किया।
आज वाम दलों के राष्ट्रीय आह्वान के तहत धनबाद जिला परिषद मैदान से प्रतिवाद रैली इस नारे के साथ निकाला गया कि “डॉ. अंबेडकर का ये अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान” रैली मुख्य मार्ग से होकर रंधीर वर्मा चौक पहुंचा, जहां गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन कर प्रर्दशन व सभा किया।
इस अवसर पर वाम दलों के वक्ताओं ने कहा कि 17 दिसंबर 24 को अमित शाह द्वारा राज्य सभा में की गई टिप्पणी ने मोदी सरकार के अंबेडकर और भारत के संविधान के प्रति विद्वेष को उजागर कर दिया है। संघ और भाजपा अपनी मनुवादी – फासीवादी विचारधारा की वजह से हमेशा अंबेडकर के जातीय शोषण से मुक्ति और सामाजिक आंदोलन के विचार का घोर विरोधी रहा है। गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी ऐसे वक्त में की गई है, जब संघी सरकार की संविधान बदलने की साजिश को संसद और सड़क पर विपक्ष और जनता द्वारा मजबूत चुनौती मिल रही है।
वक्ताओं ने कहा कि देश संविधान का 75 वां कमजोर करने में लगी हुई है। न्यायपालिका से लेकर चुनाव आयोग तक इसका शिकार हो रहा है, संवैधानिक संस्थाओं सरकार को सरकार के सामने समर्पण करने की हर कोशिश मोदी सरकार लगा रही है। अब हालत यहां तक आ गई है कि संसद में वि्पक्ष को सवाल उठाने से रोकने के लिए असंसदीय हथकंडों का इस्तेमाल किया जा रहा है।
कार्यक्रम में सीपीआई , सीपीएम, सीपीआई (एमएल) , फारवर्ड ब्लाक, आरएसपी, एस यू सी आई (सी) धनबाद के पार्टी शामिल हुए।
प्रदर्शन और सभा की अध्यक्षता माले जिला सचिव कॉ बिंदा पासवान ने किया, जबकि संचालन सीपीआई(एम) कॉ संतोष कु घोष ने किया। मुख्य वक्ता के रूप में माकपा राज्य कमिटी के वरिष्ठ नेता कॉ गोपी कांत बक्सी, भाकपा माले सी सी मेंबर कॉ हरिप्रसाद पप्पू , सीपीआई जिला सचिव कॉ फिरोज रजा कुरैशी, अ. भा. फॉरवर्ड ब्लॉक राज्य कमेटी सचिव कॉ मोफिज साहिल, एसयूसीआई(सी)के नेता कॉ अनिल बाउरी तथा आरएसपी के गणेश दीवान वर्मा के अलावा शिव बालक पासवान, कार्तिक प्रसाद, सपन माजी, नकुल देव सिंह, दिलीप राम, विजय पासवान, भूषण महतो, रंजन दास, शिव कुमार सिंह, रेणु देवी, भगवान दास पासवान, छोटेलाल महतो, लिलामय गोस्वामी तथा कई अन्य साथी शामिल थे।