Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

200 टोल प्लाजा पर करोड़ों रुपए के घोटाले, एसटीएफ ने तीन को किया गिरफ्तार

200 टोल प्लाजा पर करोड़ों रुपए के घोटाले, एसटीएफ ने तीन को किया गिरफ्तार

Share this:

12 राज्यों के 42 टोल प्लाजा में समानांतर सॉफ्टवेयर इंस्टॉल, दो लैपटॉप बरामद

यूपी के इंजीनियर ने रची साजिश, अपने सॉफ्टवेयर से किया गोलमाल, बिना फास्टैग वाले वाहनों के कलेक्शन में गबन

Lucknow news :  प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएसएआई) के टोल प्लाजा पर करोड़ों रुपए के घोटाले का खुलासा किया है। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। लखनऊ एसटीएफ की टीम ने बुधवार तड़के मिर्जापुर के अतरैला टोल प्लाजा पर छापेमारी कर तीन लोगों को पकड़ा। इनमें मनीष मिश्रा, राजीव कुमार मिश्रा और आलोक सिंह शामिल हैं।

इन लोगों ने टोल प्लाजा पर लगे एनएचएआई के कंप्यूटर में अपना सॉफ्टवेयर इंस्टॉल कर रखा था। इससे बिना फास्टैग गुजरने वाले वाहनों के कलेक्शन से गबन कर रहे थे। दो साल से अतरैला के शिवगुलाम टोल प्लाजा से रोज 45 हजार रुपए वसूल रहे थे। इस तरह से ये लोग अकेले इसी टोल प्लाजा से अब तक 3 करोड़ 28 लाख रुपए गबन कर चुके हैं। ये लोग अब तक देश के 12 राज्यों के 42 टोल प्लाजा में एनएचएआई के समानांतर सॉफ्टवेयर इंस्टॉल कर चुके हैं। इन राज्यों में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, छत्तीसगढ़, असम, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, गुजरात, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल शामिल हैं।

लालगंज थाने में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

एसटीएफ इंस्पेक्टर दीपक सिंह ने लालगंज थाने में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। एसटीएफ ने आरोपियों के कब्जे से दो लैपटॉप, एक प्रिंटर, पांच मोबाइल, एक कार और 19 हजार रुपए बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 12 राज्यों में करीब 200 टोल प्लाजा पर इस तरह से गड़बड़ी की जा रही है। इंस्पेक्टर दीपक सिंह ने बताया कि एनएचएआई के विभिन्न टोल प्लाजा पर गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही थीं। ये लोग बिना फास्टैग और फास्टैग अकाउंट में कम पैसे वाले वाहनों को टारगेट करते थे। टोल प्लाजा के बूथ कंप्यूटर में एनएचएआई के सॉफ्टवेयर सर्वर के अलावा अलग से सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करते थे।

वाराणसी एसटीएफ के एएसपी विनोद सिंह और लखनऊ के एएसपी विमल सिंह की टीम लगातार मामले की मॉनिटरिंग कर रही थी। इसी बीच  सूचना मिली कि एनएचएआई के सॉफ्टवेयर में अलग से सॉफ्टवेयर बनाने और इंस्टॉल करने वाला व्यक्ति आलोक सिंह वाराणसी में है। एसटीएफ टीम ने बाबतपुर एयरपोर्ट के पास से आलोक सिंह को पकड़ लिया। उससे पूछताछ की जा रही है।

एमसीए पास है आलोक

पूछताछ में आलोक ने बताया कि मैं एमसीए पास हूं। पहले टोल प्लाजा पर काम करता था। वहीं से टोल प्लाजा का ठेका लेने वाली कंपनियां के संपर्क में आया। इसके बाद टोल प्लाजा मालिकों की मिलीभगत से एक सॉफ्टवेयर बनाया। टोल प्लाजा पर लगे कम्प्यूटर में अपने भी सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल कर दिया, जिसका एक्सेस अपने लैपटॉप से कर लिया। इसमें टोल प्लाजा के आईटीकर्मियों ने भी साथ दिया।

टोल प्लाजा से बिना फास्टैग के गुजरने वाले वाहनों से दोगुना शुल्क हमारे सॉफ्टवेयर से वसूला जाता था। उसकी भी प्रिंट पर्ची एनएचएआई के सॉफ्टवेयर के समान ही होती थी। इस तरह से मालिकों द्वारा बिना फास्टैग वाले वाहनों से वसूली गई। अवैध वसूली के वाहन को वाहन शुल्क से मुक्त श्रेणी दिखाकर जाने दिया जाता था। बिना फास्टैग वाले वाहनों से लिए गए टोल टैक्स की औसतन पांच प्रतिशत धनराशि एनएचएआई के असली सॉफ्टवेयर से वसूली जाती है, जिससे सामान्य रूप से किसी को शक न हो कि बिना फास्टैग वाले वाहनों का टोल टैक्स खाते में नहीं जा रहा है, जबकि नियमानुसार बिना फास्टैग वाले वाहनों से वसूले जाने वाले टोल टैक्स का 50 प्रतिशत एनएचएआई के खाते में जमा करना होता है।

मिर्जापुर के टोल प्लाजा से रोज 45 हजार गबन

आलोक सिंह ने बताया कि घोटाले के रुपए टोल प्लाजा मालिकों, आईटीकर्मियों और अन्य कर्मचारियों के बीच में बांटे जाते थे। सावंत और सुखांतु की देख-रेख में देश के 200 से अधिक टोल प्लाजा पर इस तरह के सॉफ्टवेयर इंस्टॉल किए गए थे। इनसे हर दिन करोड़ों रुपए का गबन किया जा रहा है। 200 में से 42 टोल प्लाजा पर मैंने सॉफ्टवेयर इंस्टॉल किया था। यूपी के आजमगढ़, प्रयागराज, बागपत, बरेली, शामली, मिर्जापुर और गोरखपुर में यह गबन किया गया है। मैं पिछले दो साल से इस काम से जुड़ा हूं। आलोक ने बताया कि मिर्जापुर जिले के अतरैला शिव गुलाम टोल प्लाजा पर इस सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल किया गया था। वहां रोजाना 45 हजार रुपए के टोल टैक्स का गबन हो रहा था। एसटीएफ का कहना है कि अन्य टोल प्लाजा के बारे में भी छानबीन की जा रही है।

Share this: