Saharanpur news : शिव भक्ति धाम के महंत यति नरसिंहानंद द्वारा मुस्लिम समाज को लेकर दिए गए बयान के बाद सहारनपुर में बवाल हो गया। मुस्लिम समाज के लोगों ने नरसिंहानंद की बयानबाजी का विरोध करते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की। रविवार को बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग चौकी में ज्ञापन देने पहुंचे, तो पुलिस ने उन्हें रास्ते में रोक लिया। इस पर पुलिस से नोकझोंक हो गई। भीड़ व बढ़ते विरोध को देख पुलिस ने लाठियां फटकार कर लोगों को भगाने का प्रयास किया। लेकिन मुस्लिम समाज के लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।
पथराव की सूचना पर और फोर्स मौके पर पहुंची। अफसरों ने भी मोर्चा संभाला, इसके बाद भीड़ को खदेड़ना शुरू कर दिया। फिलहाल मामला शांत बताया जा रहा है। देहात कोतवाली अंतर्गत स्टार पेपर मिल्स व नागल के बीच शेखपुर चौकी है। रविवार की दोपहर शेखपुरा कदीम के रहने वाले मुस्लिम समाज के सैकड़ों लोग एकत्र होकर पहले हाइवे पर आए। उन्होंने यति नरसिंहानंद के खिलाफ प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को चौकी से चंद कदम पहले ही रोकते हुए ज्ञापन देने के लिए कहा। उनकी मांग थी कि ज्ञापन चौकी पर ही देंगे। इसको लेकर वह पुलिस से उलझ गए। पुलिस ने लाठियां फटकारी। जवाब में पुलिस पर पथराव किया गया। बताया जा रहा है कि कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।
सूचना मिलते ही सीओ समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस आरोपियों की पहचान कर दबिश दे रही है। सभी आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर है।
बतादें कि दिसंबर 2021 में हरिद्वार में एक सम्मेलन के दौरान कथित तौर पर दिए गए भड़काऊ भाषण के मामले में महंत यति नरसिंहानंद जमानत पर हैं। 29 सितंबर को गाजियाबाद में हिंदी भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें नरसिंहानंद ने मुस्लिम समाज को लेकर विवादित बयान दे दिया। इस बयान के साथ ही नरसिंहानंद के अन्य विवादित बयानबाजी के भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। विवादित बयानबाजी का वीडियो वायरल होते ही जगह-जगह महंत नरसिंहानंद का विरोध होने लगा। देशभर में उनके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।मुस्लिम समाज के लोगों ने कड़ी नाराजगी जताते हुए नरसिंहानंद की गिरफ्तारी की मांग उठाई है।