होम

वीडियो

वेब स्टोरी

मणिपुर के दो जिलों में कर्फ्यू में 11 घंटे की ढील

Carefu

Share this:

Imphal News : मणिपुर के इंफाल पूर्व और इंफाल पश्चिम जिलों में लागू कर्फ्यू में शनिवार को सुबह 05 से शाम 04 बजे तक ढील दी गयी। 11 घंटे की इस ढील के दौरान लोग अपने-अपने घरों से आवश्यक कार्य के लिए बाहर निकले। इस दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने की खबर अब तक नहीं है।

मणिपुर पुलिस के अनुसार प्रभावित क्षेत्रों में हालात सामान्य होने के मद्देनजर कर्फ्यू में 11 घंटे की ढील दी गयी, ताकि लोग दवा, दूध, सब्जी और अन्य जरूरी वस्तुओं के लिए बाहर निकल सकें। उग्रवादी हमले के बाद छात्रों के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर 10 सितंबर को इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम और थौबल जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया था।

जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के मुताबिक एयरपोर्ट से आने-जाने वाले यात्रियों पर इस प्रतिबंध का कोई असर नहीं होगा। स्वास्थ्य सेवा, बिजली, मीडिया तथा न्यायालय जैसी आवश्यक सेवाओं से जुड़े व्यक्तियों को कर्फ्यू से छूट दी गयी है। इस प्रकार नगर निगम के अधिकारियों, बिजली कर्मचारियों, पेट्रोल पंप कर्मचारियों, हवाई यात्रियों और मीडियाकर्मियों को प्रतिबंधों के बावजूद घूमने की अनुमति है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates