होम

वीडियो

वेब स्टोरी

मोतिहारी में धरना पर बैठे वर्तमान व पूर्व विधायक, जानें क्या है मामला

IMG 20241016 WA0017

Share this:

Sugauli, motihari news: रक्सौल- छपवा राष्ट्रीय राजमार्ग अवस्थित टॉल प्लाजा पर वाहन से टॉल चार्ज लेने को लेकर मंगलवार को जमकर मारपीट हुई। इसमें वाहन सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों। ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को मोतिहारी रेफर कर दिया। मिली जानकारी के बाद हरसिद्धि के पूर्व राजद विधायक राजेंद्र राम दर्जनों समर्थकों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दोषी लोगों की गिरफ्तार को लेकर धरने पर बैठ गए।

कार्यालय में भी की तोड़फोड़

बताया जाता है कि टॉल कार्यालय में भी तोड़फोड़ की बाते सामने आई है। जख्मी चालकों का मोतिहारी में इलाज चल रहा। पीड़ित पक्ष द्वारा बताया गया है कि टोल प्लाजा कर्मियों ने वाहन चालकों के साथ जमकर लाठी डण्डें से पिटाई की गई। आक्रोशित लोगों ने घटना के बाद टोल प्लाजा पर धरना पर बैठे पूर्व विधायक राजेंद्र राम, विजय रंजन, नयन कुशवाहा, प्रमुख पुत्र मनोज राम, राजेंद्र यादव, मो.शाहिद अख्तर सहित सैकड़ों पार्टी के समर्थक शामिल थे।

कार्यकर्ताओं में व्याप्त था आक्रोश

मौके पर पहुंचे सुगौली थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने धरना पर बैठे लोगों को मनाने की पूरी कोशिश की। सूचना पर स्थानीय विधायक शशिभूषण सिंह भी पहुंचे। घटना को लेकर धरने पर बैठे विधायकों द्वारा सीसीटीवी फुटेज की मांग की गई तो टॉल कर्मी द्वारा बताया गया कि तोड़-फोड़ के समय कोई उठाकर ले गया है। समाचार प्रेषित होने तक धरना-प्रदर्शन जारी था।

Share this:




Related Updates


Latest Updates