होम

वीडियो

वेब स्टोरी

उत्तराखंड के सरकारी सिस्टम पर साइबर हमला, सीएम हेल्पलाइन समेत 186 वेबसाइट्स हैक

IMG 20241005 WA0020

Share this:

Dehradun news : उत्तराखंड में एक बड़े साइबर हमले ने राज्य के सरकारी सिस्टम को हिला कर रख दिया। साइबर हमले के चलते प्रदेश का पूरा आईटी सिस्टम 72 घंटे ठप रहा। इससे सरकारी कामकाज पर असर पड़ा। राज्य की कई महत्वपूर्ण वेबसाइटें और सेवाएं पूरी तरह से बंद हो गयींं। इनमें सीएम हेल्पलाइन, भूमि रजिस्ट्री और ई- ऑफिस जैसे महत्वपूर्ण प्लेटफार्म शामिल हैं। सचिवालय समेत अन्य विभागों में भी कामकाज नहीं हो पाया। आईटीडीए के अनुसार इससे कोई नुकसान नहीं हुआ है। फिलहाल, राज्य का डाटा सेंटर बंद हैं और वेबसाइटों की स्कैंनिंग की जायेगी।

सिक्योर इंटरनेट सर्विस यूके स्वान के अलावा अहम स्टेट डाटा सेंटर भी इसकी जद में


जानकारों के अनुसार साइबर हमला इतना खतरनाक था कि सिक्योर इंटरनेट सर्विस यूके स्वान के अलावा सबसे अहम स्टेट डाटा सेंटर भी इसकी जद में आ गया। देखते ही देखते एक के बाद एक सरकारी वेबसाइटें बंद होती चली गयींं। इसका असर सभी 186 वेबसाइटों पर देखने को मिला है, जिनका कामकाज पूरी तरह से ठप रहा। अभी कुछ वेबसाइट को सुचारु किया गया है। बाकी अन्य को लेकर आईटी विभाग अभी भी सिक्योर सिस्टम के तहत काम कर रहा है।

सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) में विशेषज्ञों की टीम समस्या से निपटने के लिए प्रयासरत


सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) में विशेषज्ञों की टीम साइबर हमले से बाहर निकलने का हर सम्भव प्रयास कर रही है। आईटीडीए निदेशक नितिका खंडेलवाल ने कहा कि केन्द्र सरकार की गाइडलाइन और सिक्योरिटी को देखते हुए इस पर और कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सब कुछ रिकवर किया जा चुका है। कहीं से भी किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि पूरे सिक्योरिटी सिस्टम को चेक करने के बाद ही सभी वेबसाइटों को पूरी तरह से सुचारु किया जायेगा। डेटा सेंटर बंद कर दिया गया है। सभी 186 वेबसाइटों को एक-एक कर स्कैन किया जायेगा। इसके उपरांत ही वेबसाइट्स खोले जायेंगे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates