Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दलित समाज ने पुतला दहन किया

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दलित समाज ने पुतला दहन किया

Share this:

Dhanbad News : गुरुवार को धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर बड़ी संख्या मे दलित समाज के लोग एकत्रित हुए और केन्द्रीय गृहमंत्री का पुतला दहन कर विरोध दर्ज कर गृहमंत्री से इस्तीफा का मांग किया गया।

मालूम हो की गृहमंत्री अमित शाह द्वारा सदन के अंदर बाबासाहेब डा.भीमराव अम्बेडकर को अपमान करते हुए अपने बातो को रख रहे थे। इनके इस तरह के ओछी हरकत से देश भर के दलित समाज और बाबासाहेब के अनुयायी को भारी आक्रोश है और पूरे देश मे अमित शाह का विरोध हो रहा है।

धनबाद मे भी रविदास समाज संघर्ष समिति द्वारा पूरे दलित समाज को साथ लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। रविदास समाज संघर्ष समिति (धनबाद) के संस्थापक दिलीप राम के नेतृत्व मे गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन करते हुए इनके इस्तीफे का मांग किया गया। विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए दिलीप राम ने कहा कि गृहमंत्री का यह मात्र टिप्पणी ही नही इस तरह का सदन के अंदर बयान देना यह भाजपा-आर. एस. एस. का सोची-समझी बाबासाहेब को अपमान करने की रणनीति का एक हिस्सा है। भाजपा-आर एस एस का भारत को हिन्दुराष्ट्र बनाने वाली बात भी संविधान विरोधी बात है और समय समय ये लोग इस तरह का बयान देकर संविधान और अम्बेडकर के प्रति अपने नफरत का इजहार करता है। दिलीप राम ने कहा की भीमराव अम्बेडकर यह मात्र नाम नही है यह बहुजन समाज के लिए क्रांति का प्रतीक है, देश के बहुजन समाज अम्बेडकर का अपमान कभी बर्दाश्त नही करेगा, बाबासाहेब के लिए अपना जान की बाजी भी लगा देगा लेकिन संविधान और बाबासाहेब के इज्जत मे आंच आने नही देगा।

    कार्यक्रम की अध्यक्ष्ता जिलाध्यक्ष मंटूदास ने तथा संचालन सुरेश दास ने किया। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से दिलीप राम, बबलू दास, मंटूदास, राजू दास, मनोहर दास, कैलास दास,  सहित दर्जनो लोग शामिल थे।

Share this: