Dhanbad news : प्रांजल और अश्विन हंस की घातक गेंदबाजी के बदौलत धनबाद जिमखाना ने डीसीए सुपर डिवीजन लीग के एक मैच में पैंथर क्लब को 9 रन से हरा दिया। प्रभात स्टेडियम में खेले गए इस मैच में धनबाद जिमखाना की टीम ने 27.1 ओवर में पहले खेलते हुए 138 रन बनाए। सम्राट सिंह ने दो छक्के एवं सात चौके की मदद से 62 एवं मृत्युंजय मिश्रा ने 21 रन बनाए।
पैंथर क्लब की ओर से विकास कुमार ने पांच एवं इंद्रजीत ने चार विकेट लिया। जवाब में पैंथर क्लब ने 129 रन बनाए। नीरज ने 26 एवं अनमोल प्रताप सिंह ने 17 रनों का योगदान किया। विजयी टीम की ओर से प्रांजल एवं अभी अश्विन हंस ने चार-चार विकेट लिए।