Dhanbad news: समर सिंह की घातक गेंदबाजी की बदौलत धनबाद क्रिकेट कोचिंग कैंप ने डीसीए अंडर- 14 क्रिकेट लीग के एक मैच में धनबाद स्पोर्ट्स अकैडमी को चार विकेट से हरा दिया।
सीसी डब्लूओ मैदान में खेले गए मैच में धनबाद स्पोर्ट्स अकादमी ने पहले खेलते हुए 14.5 ओवर में सभी विकेट खोखर 82 रन बनाए। अभिनव ने 17 रन बनाया । धनबाद क्रिकेट कोचिंग कैंप की ओर से समर सिंह ने घातक गेंदबाजी करते हुए सात खिलाड़ियों को आउट किया, जबकि अंशराज ने 19 रन देकर दो विकेट लिया ।वीर सिंह को एक विकेट मिला। जीत के लिए आवश्यक रन धनबाद क्रिकेट कोचिंग कैंप ने 18 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर बना लिए । अंश राज ने आठ चौके को की मदद से 42 एवं वीर सिंह ने नाबाद तेरह रन बनाए। धनबाद स्पोर्ट्स अकादमी की ओर से दीपक कोड़ा ने 4 एवं आदित्य ने दो विकेट लिया।