Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

सहरसा में धूमधाम से मनी दीपावली, जमकर हुई आतिशबाजी, बांटी खुशियां

सहरसा में धूमधाम से मनी दीपावली, जमकर हुई आतिशबाजी, बांटी खुशियां

Share this:

Saharsa news: सौर बाजार- प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को दीपावली पर्व धूमधाम से मनाई गई। दीपों के इस त्योहार पर लोगों ने जमकर आतिशबाजी की। छत व आंगन में लोगों ने दीप जलाकर पर्व की खुशियां मनाई। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र रोशनी से नहाया था। लोगों ने अपने घरों को दुल्हन की तरह सजाया। शाम के समय मां लक्ष्मी व श्री गणेश का पूजन किया। देर रात तक युवाओं ने पर्व पर जमकर आतिशबाजी की।

मिठाइयों की जमकर हुई खरीदारी

सुबह से ही दुकानों पर मिठाइयों की जमकर खरीदारी की गई। लोगों ने सुबह से ही रात्रि में लक्ष्मी पूजन, पकवान, आतिशबाजी आदि की तैयारी शुरू कर दी थी। पूजन के लिए भगवानों की मूर्तियों की जमकर खरीदारी हुई। साथ ही घरों को सजाने के लिए मिट्टी के दिए, मोमबत्ती, विद्युत झालरें, फूल मालाएं आदि की खरीदारी की। बाजार में भी लोगों की पटाखे खरीदने के लिए लोगों की होड़ मची रही। सूर्यास्त होते ही लोगों ने अपने घरों में मिट्टी के दीपक व मोमबत्तियां जलाई।

आतिशबाजी का जमकर उठाया लुत्फ

लक्ष्मी, गणेश का पूजन कर एक दूसरे को प्रसाद वितरण किया। जिसके बाद बच्चों सहित अन्य लोगों ने पटाखों व आतिशबाजी का लुत्फ उठाया। बच्चों में आतिशबाजी को लेकर काफी उत्साह था। दीपावली पर जहां दुकानों पर दिनभर भीड़ का आलम रहा। वहीं सूर्यास्त के साथ ही आतिशबाजियों ने हर ओर पूरा शोर करके रखा। इस बार जहां कई कंपनियों के बम-पटाखें बाजार में बिकने के लिए आए हुए थे।

बाजारों में सुबह से ही रही भीड़

पटाखों के तेज शोर व आसमान में उड़ने वाले पैराशूट ने अपना अलग ही जलवा दिखाने का कार्य किया। बाजारों में पर्व को लेकर भारी भीड़ रही। ज्यादा भीड़ होने के कारण जाम की स्थिति बनी रही। हालांकि, पुलिस भी पर्व को लेकर चौकस नजर आई। सौर बाजार थानाध्यक्ष प्रभाकर भारती और बैजनाथपुर थानाध्यक्ष अरमोद कुमार दिपावली पर्व को लेकर खुद नजर बनाए हुए थे।

Share this: