New Delhi News: रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को भारतीय नौसेना के लिए 11 नयी पीढ़ी के अपतटीय गश्ती जहाजों और तीन कैडेट प्रशिक्षण जहाजों के लिए 28 ईओएन-51 प्रणालियों की खरीद के लिए नयी दिल्ली में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड( बीईएल) के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किये। इसकी कुल लागत 642.17 करोड़ रुपये है, जिसमें खरीद (भारतीय-आईडीडीएम) श्रेणी के तहत कर शामिल हैं।
रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि ईओएन-51 एक इलेक्ट्रो ऑप्टिकल फायर कंट्रोल सिस्टम है जो इलेक्ट्रो ऑप्टिकल और थर्मल इमेजर्स उपकरणों का उपयोग करके लक्ष्यों की खोज, पता लगाने और वर्गीकरण प्रदान करता है। यह योजना तीन वर्षों की अवधि में रोजगार पैदा करेगी और एमएसएमई सहित विभिन्न भारतीय उद्योगों की सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करेगी। इस प्रकार रक्षा में ‘आत्मनिर्भरता’ हासिल करने के सरकार के प्रयासों में महत्त्वपूर्ण योगदान होगा।
0000000000000
राजौरी : राजौरी जिले के केरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास तैनात भारतीय सेना के जवानों पर संदिग्ध आतंकवादियों ने गोलीबारी की है। यह घटना आज नियंत्रण रेखा के अग्रिम इलाके में हुई । माना जा रहा है कि सीमा पार से आये संदिग्ध आतंकवादियों ने इसे अंजाम दिया है। इलाके में तलाशी अभियान जारी है।
भारतीय सेना के सूत्रों के अनुसार भारतीय सेना के जवानों पर कुछ राउंड गोलीबारी की गयी। सतर्क जवानों ने उस स्थान पर जवाबी गोलीबारी की, जहां से गोलीबारी हुई थी। सेना अब उस इलाके में तलाशी ले रही है जहां घटना हुई है। राजौरी के केरी सेक्टर में बारातगाला के पास आज दोपहर सीमा पार से संदिग्ध आतंकवादियों ने भारतीय सेना के एक गश्ती दल पर गोलीबारी की। सूत्रों का दावा है कि घटना में अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है, जबकि इलाके में तलाशी अभियान जारी है।