Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

बड़ी उम्र के नये वोटरों की शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंची दिल्ली भाजपा

बड़ी उम्र के नये वोटरों की शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंची दिल्ली भाजपा

Share this:

New Delhi news : दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और सांसद बांसुरी स्वराज मंगलवार को एक प्रतिनिधिमंडल के साथ चुनाव आयोग से मिले और आयोग को दिल्ली में बड़ी संख्या में नये वोटर जोड़े जाने से जुड़ी शिकायत दी। पार्टी ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी एक तरफ धार्मिक उन्माद बढ़ा रही है और वहीं गरीब, मजदूर और पूर्वांचलों के वोट काटने का षड्यंत्र भी रच रही है।

12 से 13 दोनों में 05 लाख से अधिक आवेदन

आयोग से मुलाकात के बाद प्रदेश अध्यक्ष सचदेवा ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि 23 दिसम्बर से 06 जनवरी के बीच 12 से 13 दोनों में 05 लाख से अधिक नये आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसमें से ज्यादातर 50 या उससे अधिक आयु वर्ग के हैं। हमने आयोग से शिकायत की है कि कृपया इनके पृष्ठभूमि को जांच की जाये। इतनी वरिष्ठ आयु के लोग आखिर कहां से आ रहे हैं। दूसरी और वीरेंद्र सचदेवा ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी एक अपने वोट बढ़ाने का प्रयास कर रही, तो वहीं दूसरी ओर वाल्मीकि समुदाय से जुड़े 44 वोट काटने में लगी है। वे पास में ही स्थित दरगाह के 60 वोटों पर कुछ नहीं बोल रही है।

रैन बसेरे में 260 नये नाम जोड़े जाने के आवेदन

सचदेवा ने कहा कि एक ही रैन बसेरे में 260 नये नाम जोड़े जाने के आवेदन प्राप्त हुए हैं। पार्टी सांसद आवास पर काम करने वाले कर्मचारियों के वोट डालने के हक को छीनने की शिकायत करती है, वहीं रैन बसैरे के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी चुप है। उनके नेता अवध ओझा नोएडा से दिल्ली आते हैं और सांसद संजय सिंह बंगला साहब रोड पर अपना वोट कराते हैं।

Share this: