Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

दिल्ली चुनाव के नतीजे केजरीवाल और आआपा पर जनमत संग्रह से ज्यादा कुछ नहीं : कांग्रेस

दिल्ली चुनाव के नतीजे केजरीवाल और आआपा पर जनमत संग्रह से ज्यादा कुछ नहीं : कांग्रेस

Share this:

▪︎ जनता ने केजरीवाल की छल, कपट,अतिशयोक्तिपूर्ण दावों की राजनीति को खारिज किया : जयराम रमेश

New Delhi News: दिल्ली विधानसभा चुनाव- 2025 के मतगणना परिणाम आने को लेकर कांग्रेस की पहली प्रतिक्रिया आयी है। पार्टी महासचिव (संचार) एवं राज्यसभा सदस्य जयराम रमेश ने कहा है कि ये नतीजे अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (आआपा) पर जनमत संग्रह से ज्यादा कुछ नहीं है। इस चुनाव में खाता खोलने में विफल रही कांग्रेस के बारे में उन्होंने दावा किया कि 2030 में उनकी पार्टी (कांग्रेस) सरकार बनायेगी।

जयराम रमेश ने आज यहां एक वक्तव्य दिया
जयराम रमेश ने आज यहां एक वक्तव्य में कहा कि जब 2015 और 2020 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता अपने चरम पर थी, तब भी आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में निर्णायक जीत हासिल की थी। उन्होंने कहा कि दिल्ली के चुनाव नतीजे प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों पर मुहर नहीं हैं, बल्कि यह जनादेश केजरीवाल की छल, कपट और उपलब्धियों के अतिशयोक्तिपूर्ण दावों की राजनीति को खारिज करता है।

जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस ने केजरीवाल के शासन
जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस ने केजरीवाल के शासन में हुए विभिन्न घोटालों को उजागर करने में बड़ी भूमिका निभायी। दिल्ली के मतदाताओं ने आम आदमी पार्टी के बारह वर्षों के कुशासन पर अपना फैसला सुनाया है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस को इस चुनाव में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी। हालांकि, पार्टी ने अपने वोट शेयर में वृद्धि की है। कांग्रेस का चुनाव अभियान शानदार था। पार्टी विधानसभा में भले ही जीत नहीं दर्ज कर पायी हो, लेकिन दिल्ली में उसकी मजबूत उपस्थिति बनी हुई है, जिसे लाखों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के निरंतर प्रयासों से और मजबूत किया जायेगा। 2030 में दिल्ली में फिर से कांग्रेस सरकार बनेगी।”

Share this: