Dhanbad news: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा ने शुक्रवार को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए विभागों को योजना और गैर योजना मद में प्राप्त आवंटन राशि की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की। उपायुक्त ने चिरकुंडा नगर परिषद, पशुपालन, नियोजन, मत्स्य, योजना, स्पेशल डिवीज़न, उद्यान, कृषि, लघु सिंचाई, पेयजल मैकेनिकल, भवन प्रमंडल, आरसीडी, सामाजिक सुरक्षा, सिविल सर्जन कार्यालय, शिक्षा, खाद्य आपूर्ति, सहकारिता, खेल, पंचायती राज, आपदा प्रबंधन, निर्वाचन, शिक्षा सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालयों, सभी अंचलाधिकारी के कार्यालयों समेत अन्य कार्यालयों के योजना और गैर योजना मद में प्राप्त आवंटन एवं उनके व्यय की समीक्षा की।
समीक्षा करने के बाद उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लोगों के कल्याण एवं जिले के विकास के लिए विभागों को राशि आवंटित की जाती है। राशि का उपयोग नहीं होने से आम जनता राज्य सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं से वंचित रह जाती है।
बैठक में उपायुक्त माधवी मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन के अलावा सभी विभागों के पदाधिकारी, सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल के अंचल अधिकारी मौजूद थे।
उपायुक्त ने की आवंटन राशि की समीक्षा
Share this:
Share this: