Ranchi news : पुलिस मुख्यालय में डीजीपी अनुराग गुप्ता ने नक्सल प्रभावित जिलों से संबंधित आइजी, डीआइजी, एसएसपी-एसपी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये नक्सल विरोधी अभियान की प्रगति की समीक्षा की। वीडियो कांफ्रेंसिंग से गया के डीआइजी एसक्यू व एफटीआर एसएसबी पटना भी जुड़े थे।बैठक में डीजीपी ने उग्रवाद के पूरी तरह सफाया को लेकर खुफिया सूचनाओं को मजबूत करने का भी निर्देश दिया।
डीजीपी ने कहा- अपने दुश्मन को पहचानो
डीजीपी ने सभी एसपी को निर्देश दिया कि माओवादी, स्प्लिंटर ग्रुप्स, आपराधिक गुट से संबंधित अपराधियों का विस्तृत प्रोफाइल तैयार कर उससे संबंधित नो योर एनिमी (अपने दुश्मन को पहचानो) की जानकारी अपने अधीनस्थ पुलिस पदाधिकारियों-कर्मियों को देनी होगी। सभी एसपी अपने-अपने जिले में स्थित पुलिस पिकेट में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों-कर्मियों को भी नो योर इनेमी की जानकारी उपलब्ध कराएंगे। राज्य के जिस इकाई से आसूचना प्राप्त होती है, उसका त्वरित गति से सत्यापन करते हुए सभी एसपी जल्द वांछित कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।
अपराधियों के सदस्यों का विस्तृत प्रोफाइल करें तैयार
डीजीपी ने सभी एसपी को माओवादियेां, स्प्लिंटर ग्रुप्स व अपराधियों के सदस्यों का विस्तृत प्रोफाइल के आधार पर अंकित तथ्यों का भौतिक सत्यापन व वांछित कार्रवाई के लिए कहा है। आइजी सीआरपीएफ साकेत कुमार सिंह, आइजी रांची अखिलेश कुमार झा, आइजी अभियान अमोल वीनुकांत होमकर, डीआइजी एसटीएफ इंद्रजीत महथा, डीआइजी विशेष शाखा कार्तिक एस. कर्नल केए खान, एसपी अभियान अमित रेणु, एसआइबी एसपी नाथू सिंह मीणा मौजूद रहे।