Dhanbad News : जिला क्रॉस कंट्री रेस में 200 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। धनबाद जिला रेफरी और अंपायर संगठन के सचिव सुनील मिश्रा ने झंडा उत्तोलन कर रेस का उद्घाटन किया। रेस प्रारंभ बालक बालिका 14 वर्ष से प्रारंभ हुआ! बालक 14 वर्ष- अरब कुमार प्रथम, विवेक कुमार द्वितीय, सौरव कुमार तृतीय, बालक 16 वर्ष – अंकित कुमार राम प्रथम, बिट्टू कुमार यादव द्वितीय, सनी कुमार पंडित तृतीया, बालक 18 वर्ष- राजू रजवार प्रथम, सागर कुमार महतो द्वितीय, छोटू कुमार तृतीय, बालक 20 वर्ष – अभिषेक हजारी प्रथम, संतोष कुमार यादव द्वितीय, सुमित कुमार महतो तृतीया, पुरुष वर्ग में- रितिक कुमार रजवार प्रथम, विजय रवानी द्वितीय, सुमित यादव तृतीय, बालिका 14 वर्ष – श्रेया राज प्रथम, सलोनी कुमारी द्वितीय, अनन्या कुमारी तृतीय, बालिका 16 वर्ष – किरण कुमारी प्रथम, प्रियंका कुमारी द्वितीय, राधा कुमारी तृतीय, बालिका 18 वर्ष – मोनिका कुमारी प्रथम, तनु कुमारी द्वितीय, आशा कुमारी तृतीय, बालिका 20 वर्ष- रूबी कुमारी प्रथम, फाल्गुनी कुमारी द्वितीय, विद्या कुमारी तृतीय, महिला वर्ग में – मिस्टी कुमारी प्रथम, स्वेता कुमारी द्वितीय, पूजा कुमारी तृतीय, इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष किरण रानी नायक कोषाध्यक्ष मोहम्मद जुबेर आलम, तारकनाथ दास, सुनील मिश्रा, एस. एन. गुप्ता, अभिजीत पत्र, विनय शर्मा, जयराम भगत, अरविंद तिवारी, पी.एन बनर्जी, पंकज कुमार, कृष्णपद महतो, मिथुन गोराई, सुजेश ठाकुर, प्रदीप घोष, भूपेंद्र महतो, शेखर कुमार, प्रदीप कुमार, राजेश राम, मोहम्मद फरीद, जे.पी. तिवारी आदि। ने रेस को संचालन किया यह जानकारी जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव बंधन टोप्पो ने दी।
धनबाद जिला क्रॉस कंट्री रेस संपन्न
Share this:
Share this: