Dhanbad News : बुधवार 2 अक्टूबर को धनबाद जिला डेकोरेटर एसोसिएशन धनबाद की ओर से गांधी जयंती के उपलक्ष्य में भूदा स्थित जलशा मैरेज हाॅल में बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया की बिहार में भारी बारिश होने की वजह से कई जिलो में बाढ से कई जिले के लोग प्रभावित हुए है। कितने लोग घर से बेघर हो गए है।धनबाद जिला ङेकोरेटर एसोसिएशन के समस्त सदस्य के द्वारा अनुदान राशि और खादय सामग्री के अलावे मेडीकल इत्यादी व्यवस्था कर बाढ़ग्रस्त क्षेत्रो मे भेजवाने का काम करेगी। बैठक में जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह,अखिलेश कुमार रजन ,नीरज कुमार शाहा संजय कुमार भरतजी भगत, संजय तीवारी आदि ने भाग लिया।
बिहार के बाढ़ प्रभावितों की मदद करेंगा धनबाद जिला डेकोरेटर एसोसिएशन
Share this:
Share this: