Dhanbad News : धनबाद में शुक्रवार को जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश बाउरी ने समाहरणालय में जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए लोगों की शिकायतों को सुना। लोगों के आवेदनों को प्राप्त कर उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को शिकायत का निष्पादन करने के लिए निर्देशित किया।
जनता दरबार में सरकारी जमीन पर कब्जा, जमीन बंदोबस्ती, रोड चौड़ीकरण, अवैध निर्माण पर रोक लगाने, आवास एवं भरण पोषण से संबंधित, पारिवारिक मामले, स्वास्थ्य संबंधित मामले, रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित मामले, जमीन से जुड़े मामले सहित अन्य शिकायतें प्राप्त हुई। उन्होंने ने लोगों को पूर्ण भरोसा दिलाया कि आपकी समस्याओं को दूर करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। जिला प्रशासन विधि सम्मत आपकी हर समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेगा। मौके पर जिला भूअर्जन पदाधिकारी राम नारायण खलखो, प्रभारी जन शिकायत कोषांग सह सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी आलोक कुमार मिश्रा मौजूद रहें।