Dhanbad News : सांसद ढुलू महतो ने धनबाद के कार्मेल स्कूल डिगवाडीह में छात्राओं के साथ हुई शर्मनाक घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शिक्षा साक्षरता विभाग के सचिव, निदेशक और धनबाद के उपायुक्त को पत्र लिखा है। उन्होंने इस घटना की घोर निंदा करते हुए इसे गंभीर अपराध करार दिया और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की।
इस तरह की घटनाएं समाज के लिए खतरनाक
सांसद महतो ने कहा कि एक विद्यालय का उद्देश्य बच्चों को शिक्षा और नैतिकता का पाठ पढ़ाना होना चाहिए, लेकिन इस तरह की घटनाएं समाज के लिए खतरनाक हैं। स्कूल के प्राचार्य द्वारा छात्राओं के साथ किए गए अमर्यादित कृत्य ने न केवल अभिभावकों का विश्वास तोड़ा है, बल्कि शिक्षा के पवित्र माहौल को भी गंभीर रूप से प्रभावित किया है।
उन्होंने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की और कहा कि दोषी प्राचार्य पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। सांसद महतो ने प्रशासन से स्कूल प्रबंधन की भूमिका की भी जांच करने का आग्रह किया और यह सुनिश्चित करने की अपील की कि इस मामले में कोई भी दोषी बच न पाए। सांसद महतो ने अभिभावकों और समाज के सभी वर्गों से एकजुट होकर इस मामले में आवाज उठाने की अपील की है, ताकि हमारी बेटियां सुरक्षित माहौल में शिक्षा प्राप्त कर सकें।