Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

धनबाद पुलिस ने प्रिंस खान के 6 गुर्गों को हथियार के साथ किया  गिरफ्तार

धनबाद पुलिस ने प्रिंस खान के 6 गुर्गों को हथियार के साथ किया  गिरफ्तार

Share this:

Dhanbad News : धनबाद पुलिस ने प्रिंस खान के 6 गुर्गों को दबोचा है। यह जानकारी शुक्रवार को वरीय पुलिस अधीक्षक के कार्यालय सभागार में एसएसपी एचपी जनार्दन ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि एक बड़े ऑर्गेनाइज्ड क्राइम सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है, जिसमें 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी ने बताया कि ये बदमाश पिछले दो महीनों में तीन बड़े आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। एसएसपी ने बताया कि तीन जगह पर लगातार छापेमारी की गई जिसमें गिरफ्तार बदमाशों के नाम राजेश कुमार, अजय कुमार सिंह, सागर कुमार बाला, गणेश गुप्ता, प्रियेश कुमार , करण सिंह राजपूत है।

एसएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि कुछ बदमाशों के द्वारा आपराधिक घटना को अंजाम देने की तैयारी की जा रही है. सूचना मिलते ही गठित एसआईटी की टीम ने तीन अलग-अलग जगह पर छापेमारी की। जहां से कई सुराग मिले। सुराग के आधार पर हमलोग अपना अनुसंधान कर रहे थे।  टेक्निकल अनुसंधान के साथ-साथ हम लोग ट्रेडिशनल के आधार पर भी जांच की जा रही थी।

जांच टीम को सूचना प्राप्त हुआ कि कुछ लोग एक दूसरी घटना को अंजाम देने के लिए धनबाद में इकट्ठा हुए हैं, और कहीं पर भी किसी को भय दिखाने का प्रयत्न करेंगे। सूचना प्राप्त होने पर हमारी टीम इकट्ठा हो गई, और टीम के द्वारा सूचना के अनुसार  शिमला बहाल ब्रिज के पास से तीन क्रिमिनल को हथियार के साथ गिरफ्तार किया। इसमें राजेश कुमार, अजय कुमार सिंह और सागर कुमार को गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद केंदुआडीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत गणेश गुप्ता मोटरसाइकिल में भाग रहता था उसका भी पीछा करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया। इसके बाद प्रियेश कुमार को धनबाद  बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया गया।

Share this: