Dhanbad news : सीमेंट कारोबारी और तैलिक समाज के नेता चेतन साव गोली कांड मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।अपराधी के पास से पुलिस ने पिस्टल और जिंदा गोली भी बरामद किया है। गैंगस्टर प्रिंस खान के गिरोह का यह सदस्य है।पैसे लेकर यह लोगों के ऊपर फायरिंग करने का प्रिंस खान के लिए काम करता था।
आरोपी की गिरफ्तारी बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर से की गई है। गिरफ्तार आरोपी फैजल है। वह यूपी के अलीगढ़ का रहनेवाला है। इसके पास से एक पिस्टल दो गोली और एक मोबाईल बरामद हुआ है।
बरामद पिस्टल हत्या में की गई थी इस्तेमाल
सिटी एसपी अजीत कुमार ने बरवाअड्डा थाना में प्रेस कॉन्फ्रेस के माध्यम से मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के पास से बरामद पिस्टल घटना में उपयोग किया गया था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। गौरतलब है कि हाल ही में पुलिस ने प्रिंस के छह गुर्गे को गिरफ्तार किया था । जिनके गिरफ्तारी के बाद चेतन साव गोली कांड समेत दो और मामले का उदभेदन हुआ था। पुलिस की ओर से कार्रवाई जारी है । कई और भी गिरफ्तारी होने की संभावना है।
13 दिसंबर को चेतन साव को मारी गई थी गोली
गौरतलब है कि कारोबारी चेतन साव पर विगत 13 दिसंबर को गोली मारी गई थी।वह शाम के वक्त अपनी सीमेंट दुकान में बैठे थे।इस दौरान ग्राहक बनकर पहुंचे दो अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था।जिसमें दो गोली चेतन महतो को लगी थी।घटना के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोग सड़क पर उतरकर आंदोलन भी किया था।