Dhanbad news: रेलवे स्टेडियम में आयोजित अंतर विभागीय फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब पर्सनल विभाग ने जीत लिया। फाइनल मैच में पर्सनल की टीम ने कैरज एंड वैगन टीम को तीन गोल से हराया। पर्सनल टीम की और से अजीत कुमार ने शानदार फील्ड गोल कीए। लवदीप एवं हरमंदीप ने एक- एक गोल किए। मैच में मुख्य अतिथि डीआरएम कमल किशोर सिन्हा, श्रीमती गरिमा सिन्हा, एडीआरएम अमित कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किए एवं टीमों को पारितोषिक वितरण किए ।मौके पर सीनियर डीसीएम अमरेश कुमार, सीनियर डीएफएम राहुल कुमार, सीनियर डीएमई सी एस प्रसाद, सीनियर डीईएन कोऑर्डिनेटर प्रदीप कुमार, सीनियर डीएसटीई गौतम गुप्ता, डीएफएम हर्षवर्धन, डीपीओ अनूप सिन्हा, सीनियर डी ई ई जी भजनलाल के अलावा अन्य अधिकारीगण एवं भारी संख्या में दर्शक मैदान में उपस्थित थे। निर्णायक की भूमिका वीरेंद्र यादव, संजय हेंब्रम, सुदन लाल सोरेन, जेवियर टुडू ने निभाई।
पर्सनल बना धनबाद रेलवे अंतर विभागीय फुटबॉल का विजेता
Share this:
Share this: