Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Dhanbad: हेमंत सरकार में उद्योग बन गया है ट्रांसफर पोस्टिंग : राज सिन्हा

Dhanbad: हेमंत सरकार में उद्योग बन गया है ट्रांसफर पोस्टिंग : राज सिन्हा

Share this:

Dhanbad News : धनबाद से विधायक राज सिन्हा को भाजपा ने चौथी पर प्रत्याशी बनाया है. यहां से दो बार लगातार चुनाव जीतते आए हैं। 2009 में राज सिन्हा कांग्रेस प्रत्याशी मन्नान मलिक से हार गए थे. हालांकि पिछले दो बार से लगातार विधानसभा चुनाव जीतते आए हैं. वहीं, कांग्रेस ने इस बार धनबाद सीट से अजय दुबे को उम्मीदवार के तौर पर उतारा है. राज सिन्हा ने बताया कि जनता की जितना जुड़ाव मेरे साथ है, उतना किसी के साथ नहीं है. किसी का कम काम किए होंगे या किसी का अधिक, यह हो सकता है, लेकिन हम धनबाद में रात दिन अपनी जनता के साथ खड़े रहे हैं. मुझे फिर से यह विश्वास जनता को दिलाना है.

राज सिन्हा ने कहा कि धनबाद में अभी आधारभूत संरचना पूरी तरह से विकसित नहीं हुई है. पीने के पानी की एक बहुत बड़ी समस्या यहां के लोगों की है. जब रघुवर दास की सरकार थी तब मैथन जलापूर्ति योजना फेज टू का शिलान्यास हो गया था. फंड भी निर्गत कर दिया गया था, लेकिन दुर्भाग्य से यहां सरकार बदल गई और धीरे-धीरे यह कार्य बंद हो गया. साथ ही माडा से पाइप और टंकी की रिपेयरिंग का कार्य 2022 में पूरा करना था, लेकिन यह काम भी सरकार बदलने के बाद बंद हो गया।

कांग्रेस के पास दमदार प्रत्याशी नहीं है

राज सिन्हा ने कहा कि सरकार के संरक्षण में मर्डर, रंगदारी, धमकी, कोयला चोरी बढ़ी है. सरकार में ट्रांसफर पोस्टिंग एक उद्योग की तरह हो रहा है. इस बार बिल्कुल हमारी सरकार बनेगी और यहां के लोगों को भय मुक्त वातावरण में जीना हमारी प्राथमिकता होगी. यहां के व्यवसायी निर्भीक होकर अपना व्यवसाय करें, इस पर भी हम काम करेंगे. इस बात की चर्चा रहती है कि कांग्रेस के पास दमदार प्रत्याशी नहीं है, इसलिए राज सिन्हा की जीत सुनिश्चित हो जाती है, इस सवाल के जवाब में राज सिन्हा ने कहा कि दमदार प्रत्याशी कहां से रहेंगे. वे जीवन में जनता की सुख दुःख में खड़े नहीं रहते हैं. कोरोना संक्रमण काल में हमने लोगों के बीच मास्क, सैनिटाइजर, जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर, अनाज वितरण जैसे काम किया है. हम हमेशा जनता के लिए खड़ा रहे हैं और आगे भी खड़े रहेंगे

Share this: