• विश्वकर्मा लोहार समिति का सांसद अभिनंदन समारोह
Dhanbad news : विश्वकर्मा लोहार समिति धनबाद द्वारा विश्वकर्मा कॉन्फ्रेंस हॉल में रविवार को सांसद अभिनंदन समारोह रखा गया। कार्यक्रम में धनबाद सासंद माननीय ढुल्लू महतो उपस्थित हुए,समिति के सचिव विजय शर्मा एवं कार्यकारिणी पदाधिकारी अभिषेक विश्वकर्मा ने उनका भव्य स्वागत किया एवं कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सांसद को महिला मोर्चा की अध्यक्ष कमला देवी ने भगवान विश्वकर्मा जी का मोमेंटो एवं गुलदस्ता देकर अभिनंदन एवं सम्मानित किया कार्यक्रम की अध्यक्षता अरुण कुमार शर्मा ने किया।
हमारी संस्था समाज की एकजुटता एवं अखंडता के लिए दिन-रात कार्यरत रहती हैं : अभिषेक विश्वकर्मा
जिला सचिव विजय शर्मा ने समाज से जुड़ी बहुत सारी जानकारियां सांसद ढुल्लू महतो के बीच रखी। कार्यकारिणी अध्यक्ष अभिषेक विश्वकर्मा ने बताया कि हमारी संस्था समाज की एकजुटता एवं अखंडता के लिए दिन-रात कार्यरत रहती है। हम चाहते हैं कि हमारे समाज उत्थान हो। धनबाद में जितने भी लोहार हैं, उनको जोड़ने के लिए विश्वकर्मा लोहार समिति प्रयासरत है, जिसमें संस्था के युवा मोर्चा कमिटी एवं महिला मोर्चा कमिटी के पदाधिकारी और सदस्यों का भारी योगदान रहा है। महिला मोर्चा की अध्यक्षा कमला देवी ने कहा कि हमारे समाज की महिला कमजोर नहीं है, केवल उन्हें जागृत करने की जरूरत है। इसका भार हमें हमारे जिलाध्यक्ष ने सौंपा है। मैं अपनी जिम्मेदारी पर खरा उतरने का भरपूर प्रयास कर रही हूँ।
24 जिलों के लोहारों को एक मंच पर बुलाकर धनबाद में एक महाधिवेशन करेंगे : सूरज वीर प्रसाद
कोषाध्यक्ष सूरजवीर प्रसाद जी ने बताया कि जल्द ही हम सभी मिलकर 24 जिलों के लोहारों को एक मंच पर बुलाकर धनबाद में एक महाधिवेशन करने जा रहे हैं जिसमें हम लोगों की सहमति बन चुकी है। इसके लिए हम सभी मिलजुल कर कार्य कर रहे हैं।विश्वकर्मा लोहार समिति के मंच को संबोधित करते हुए सांसद ढुल्लू महतो ने मंच को अपनी इस जीत के लिए विश्वकर्मा (लोहार) परिवार को धन्यवाद देते हुए कहा कि मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि आने वाले समय में विश्वकर्मा लोहार समिति को अपने फंड से विश्वकर्मा भवन बनाकर दूंगा,जिसमें समाज का काम आपलोग निस्वार्थ होकर करेंगे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में इनका रहा योगदान
कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला मोर्चा की कोषाध्यक्ष सिमरन विश्वकर्मा,महामंत्री जयश्री विश्वकर्मा, लक्ष्मी देवी, संगीता देवी, रीता देवी,सुमित्रा देवी,एवं अन्य सदस्यगण,युवा मोर्चा पदाधिकारियों में अध्यक्ष अभिषेक विश्वकर्मा, सचिव राकेश विश्वकर्मा, संगठन सचिव ऋषि विश्वकर्मा, महामंत्री रवि विश्वकर्मा एवं मीडिया प्रभारी राज आर्यन शर्मा,के अलावा दिनेश विश्वकर्मा, राम विश्वकर्मा,महेश विश्वकर्मा,राजू विश्वकर्मा, एवं अन्य सदस्य गणों का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहा।