▪︎प्रत्याशी भी अपने परिणाम को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ माथा-पच्ची कर रहे हैं
Balumath / Latehar News: लातेहार विधानसभा सीट पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने के बाद चुनाव में हार-जीत को लेकर चर्चा का बालूमाथ मे बाजार गर्म है। मतदाता अपने-अपने हिसाब से प्रत्याशियों की हार जीत का आकलन करने में जुट गये हैं। प्रत्याशी भी अपने परिणाम को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ माथा-पच्ची कर रहे हैं।बाजार में हार-जीत के अनुमान को लेकर सट्टेबाजी भी होने लगी है। कुछ मतदान केंद्र में मतदान का प्रतिशत गिरने व ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ने को भी मतदाता प्रत्याशियों की हार-जीत के फैक्टर के रूप में बताने लगे हैं। दलों के चुनावी मुद्दों का भी लोग अपने-अपने ढंग से विश्लेषण कर रहे हैं। कोई किसी के मुद्दे को फेल बता रहा है, तो कोई अपने मुद्दे को पास,इस बार चुनाव में मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव, असम के सीएम हेमंता विश्व शरमा , कल्पना सोरेन (आनलाइन सभा), बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (आनलाइन सभा) की सभाएं हुईं। सभाओं में भारी भीड़ भी उमड़ी. सभाओं की भीड़ को भी परिणाम से जोड़कर देखा जा रहा है। कुल मिलाकर चुनाव संपन्न होने के बाद अनुमान लगाने का क्रम जारी है। पूरी तस्वीर 23 नवंबर को मतगणना के दिन साफ होगी. दूसरी ओर, चुनाव में खड़े विभिन्न दलों के प्रत्याशियों ने जनता का आभार जताया है।
भाजपा को मिला है जनता का साथ : प्रकाश राम.
लातेहार विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार प्रकाश राम ने बालूमाथ , लातेहार चंदवा हेरहंज और बारियातू मतदाताओं का आभार जताया है। कहा कि लोगों में मतदान में बेहद उत्साह के साथ भाग लिया है। जनता का रूझान देखते हुए कह सकते हैं कि इस बार जनता ने भाजपा को आशीर्वाद दिया है।
जनता का साथ निभाता रहूंगा : बैजनाथ राम
जेएमएम महागठबंधन प्रत्याशी व वर्तमान विधायक बैजनाथ राम ने कहा कि लोकतंत्र के पर्व में जनता ने अपनी पूरी भागीदारी निभाते हुए अपना निर्णय दे दिया है. इस बार भी जनता ने उनका साथ दिया है। पूर्व की तरह आगे भी जनता का साथ निभाता रहूंगा।
सेवा का क्रम जारी रखूंगा : संतोष राम
जेकेएलएम के संतोष राम ने कहा कि जनता ने उनका भरपूर समर्थन किया है। निर्णय जो भी आये, जनसेवा का उनका क्रम लगातार बढ़ता रहेगा। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र पर्व में जनता ने सारी बातों, मुद्दों व भविष्य को देखते हुए मतदान किया है।