New Delhi news : दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास को लेकर सियासत लगातार जारी है। भाजपा शीशमहल कहकर इस पर तंज कसती रही है, जिसके बाद आप ने मीडिया के साथ ही भाजपा को इस शीशमहल को देखने आने का चैलेंज दिया था। बुधवार को आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज और संजय सिंह सीएम आवास पहुंचे। वह मीडिया को अंदर ले जाने की बात पर अड़े थे, लेकिन पुलिस ने उनको इसकी इजाजत नहीं दी और बाहर ही उनको रोक दिया। जिसके बाद दोनों नेता बाहर ही धरने पर बैठ गए थे।इसके बाद दोनों नेता पीएम आवास की तरफ रवाना हो गए, लेकिन पुलिस ने दोनों को बीच में ही रोक दिया। आप नेताओं ने कहा था कि वे पीएम आवास भी जाएंगे। दरअसल सीएम आवास के बाहर सुरक्षा का सख्त पहरा है। आवास में जाने का रास्ता बंद कर दिया गया है। वहां भारी पुलिस बल तैनात है और बैरिकेडिंग की गई है। भाजपा नेता अनिल विज ने हमला बोलते हुए कहा है कि शीशमहल आप के लिए कब्रगाह बनेगा।
आप नेता मीडिया को अंदर ले जाने पर अड़े थे
आप नेता मीडिया को अंदर ले जाने की जिद पर अड़े थे। मीडिया को सीएम हाउस दिखाना चाहते थे। पुलिस ने सीएम आवास के बाहर बैरिकेडिंग कर दी थी। आप के नेताओं ने सवाल किया कि किस नियम के तहत अंदर जाने से रोका जा रहा है। क्या एलजी ने मीडिया को रोका है?
पुलिस का कहना था कि किसी का आदेश नहीं है, फिर भी आपको भीतर नहीं जाने दिया जा सकता। वहीं सौरभ भारद्वाज ने मीडिया से सवाल किया कि क्या आपको एलजी ने रोका है। उन्होंने कहा कि स्विमिंग पूल कहां है, ये मीडिया को देखने दो। बार कहां पर है, ये हमें भी पता चलना चाहिए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि हम सीएम आवास जाते थे, तो हमें तो कभी दिखा नहीं। हो सकता है कि कहीं छिपा हुआ हो। उन्होंने कहा कि सोने के टॉयलेट हमने तो देखे नहीं, जबकि हमने तो इस्तेमाल भी किए हैं। उन्होंने कहा कि अगर वाकई हैं तो उनको मीडिया के सामने ढूंढ़ा जाए।
आरोप सच है या झूठ जाकर देखेंगे
मीडियाकर्मियों संग सीएम हाउस जाने पर अड़े आप नेता
बीजेपी के ‘शीश महल’ वाले आरोपों के बाद संजय सिंह ने मंगलवार को बीजेपी को मीडियाकर्मियों के साथ सीएम आवास का दौरा करने की चुनौती दी थी, लेकिन अब उनको ही सीएम आवास के बाहर रोक दिया गया, जिसके बाद वह सौरभ भारद्वाज के साथ धरने पर बैठ गए।
दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा था कि वादे के मुताबिक, आज वह सीएम आवास जाकर देखेंगे कि जो आरोप लगाए जा रहे वो सच हैं या झूठे हैं। उन्होंने कहा कि वह पीएम आवास का भी दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि दोनों आवास कोरोना के समय और जनता के पैसे से बने थे। वहीं सांसद संजय सिंह ने कहा कि पूरे देश को पता चलना चाहिए कि बीजेपी की कही बातें झूठ हैं। उन्होंने कहा कि आज का दिन महत्वपूर्व होने वाला है। सच, झूठ का पता चल जाएगा। वहीं आप के चैलेंज पर बीजेपी नेता परवेश शर्मा ने कहा कि उनके नेता नौटंकी कर रहे हैं। जब देश में लॉकडाउन था तब केजरीवाल शीशमहल बनवा रहे थे।