Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

धनबाद में 7 करोड़ 9 लाख 26 हजार 4 सौ 58 रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण

धनबाद में 7 करोड़ 9 लाख 26 हजार 4 सौ 58 रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण

Share this:

Dhanbad News : प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार वीरेंद्र कुमार तिवारी के निर्देश पर  एक दिवसीय विधिक सशक्तिकरण सह जागरूकता शिविर का आयोजन  रविवार को जिले के सभी प्रखंडों में किया गया । निरसा प्रखंड कार्यालय में आयोजित मेगा एंपावरमेंट कैंप में लोगों को संबोधित करते हुए अवर न्यायाधीश संतोषणी मुर्मू  ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार प्रशासनिक निष्क्रियता के प्रतिहित प्रहरी के रूप में कार्य करती है।सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक सुगमता से पहुंचाई जा सके इस शिविर का मुख्य उद्देश्य है। एलएडीसीएस डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्ट ने  कहा कि दूर – सुदूर ग्रामीण इलाकों में रह रहे  आम जनता  त्वरित न्याय  कैसे प्राप्त करें इस पर लोगों  को जागरूक करने के लिए डालसा इस तरह के जागरुकता कार्यक्रम करता  रहा है ताकि  जिले के दूर-सुदूर इलाकों में रह रहे ग्रामीण जनता तक  सुलभ एवं त्वरित न्याय प्रक्रिया को पहुंचाया जा सके ।इस बाबत जानकारी देते हुए प्रभारी डालसा सचिव निताशा बारला ने बताया कि विभिन्न ‌‌ब्लॉकों मे आयोजित विधिक सशक्तिकरण शिविर में 96 हजार 2 सौ 67 लाभुकों के बीच 7 करोड़ 9 लाख 26 हजार 4 सौ 58 रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया । उन्होंने कहा कि दूर सूदूर  ग्रामीण इलाकों में रह रहे आम जनता तक न्याय सुलभ एवं त्वरित पहुंचे एवं साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनमानस तक पहुंच सके  इसी कड़ी में धनबाद , निरसा , गोविंदपुर , कलियासोल , एगारकुंड , बाघमारा , बलियापुर , टुंडी , पूर्वी टुंडी , तोपचाची  ब्लॉकों मे न्यायिक पदाधिकारी क्रमशः अनामिका कच्छप, संतोषणी मुर्मू , अर्पिता नारायण , मेघा प्रियंका लकड़ा , सत्यभामा कुमारी , ऋषि कुमार , अपेक्षा , हेमंत कुमार सिंह , सुरेश उरांव , विवेक राज एवं एलईडीसीएस , डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्ट , सहायक सुमन पाठक , नीरज गोयल , मुस्कान चोपड़ा , स्वाति कुमारी , शैलेंद्र झा, करुणा सिंह , सोनिया कुमारी , पारा लीगल वालंटियर हेमराज चौहान , मानिक दुबे , पंकज कुमार वर्मा , निमाई प्रमाणिक , अब्दुल कलाम , चंदन कुमार , सहदेव महतो , दिनेश महतो , मोहम्मद आजाद , प्रदीप चक्रवर्ती , उत्तम मंडल , चंदन कुमार , अनामिका सिंह, गीता कुमारी , काजल कुमारी , नवीन कुमार,जिला परिषद दीपाली रोहिदास, प्रखंड प्रमुख आशा कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी इंद्र लाल ओहदार, समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

IMG 20241208 WA0006

Share this: