Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

शांतिपूर्ण माहौल में विधानसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन तैयार : उपायुक्त

शांतिपूर्ण माहौल में विधानसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन तैयार : उपायुक्त

Share this:

उपायुक्त और एसएसपी ने किया बाघमारा क्षेत्र के वल्नरेबल बूथ का निरीक्षण

Dhanbad News : सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त  माधवी मिश्रा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक  एच.पी. जनार्दनन ने धनबाद जिला के बाघमारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चिन्हित वल्नरेबल बूथ नंबर 37,38,39,55 एवं 56 का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने  मतदान केंद्रों में (एएमएफ) पेयजल, शौचालय, रैंप और बिजली सहित अन्य व्यवस्था कराने सहित कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान उपायुक्त ने संवेदनशील बूथों के मतदाताओं से वार्ता की और कहा कि लोगों को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करें तभी लोकतंत्र मजबूत होगा। निर्भीक होकर मतदान करें, किसी के बहकावे में न आएं। जिला प्रशासन एवं पुलिस आप सभी के साथ हैं, इसलिए बिना किसी डर, दबाव, प्रलोभन के अपने मत का प्रयोग करें।

वहीं एसएसपी ने मतदाताओं को आश्वस्त किया कि संवेदनशील बूथों का विशेष निरीक्षण किया जा रहा है ताकि मतदाताओं को भय मुक्त वातावरण में मतदान करने का अवसर मिले। मतदान केंद्रों पर तमाम सुरक्षा व्यवस्था कैसे सुनिश्चित हो, इसकी बारीकी से मुआयना किया गया। शांतिपूर्ण माहौल में विधानसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर पुलिस पूरी तरह से तैयार है। मतदाता पूरी तरह से भय मुक्त हो कर मतदान करें। कोई भी लोग आपको पैसे या किसी भी अन्य प्रकार का प्रलोभन देकर वोट करने को कहते हैं तो सूचना दें। ऐसे लोगो पर कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने पुलिस कर्मियों को निर्देश दिया कि संवेदनशील बूथ वाले क्षेत्रों की कानून व्यवस्था पर पैनी नजर रखें। साथ ही उपद्रवियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई का निर्देश दिया।

इसके अलावा सीएपीएफ के रुकने हेतु श्यामडीह स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ हीं बाघमारा कॉलेज में रुके सीआईएसएफ की टीम से मिलकर निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मौके पर बाघमारा के प्रखंड विकास पदाधिकारी लक्ष्मण यादव एवं एसडीपीओ बाघमारा  पुरुषोत्तम कुमार सिंह समेत कई अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे।

Share this: